Mandi Bhav

COTTON : कपास के भाव में उछाल आना शुरू , जानिए मार्किट में कपास का भविष्य और ताजा भाव

रबी की फसल कट चुकी है और किसानो ने कपास की बुआई के लिए तैयारी शुरू कर दी है कपास की फसल को मई के महीने तक बुआई की जा सकती है मार्किट में कपास के भाव में भी उछाल आना शुरू हो चूका है मार्किट में कपास की मांग बढ़ रही है एक्सपर्ट की माने तो आने वाले समय में कपास के भाव में अच्छी बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है

कपास MSP दर

सरकार की तरफ से कपास के लिए न्यूनतम खरीद मूल्य तय किया जा चूका है। कपास के लिए लम्बे रेशे वाली कपास का MSP 5825 से लेकर ₹6025 प्रति किवंटल और मध्यम रेशे वाली कपास के लिए MSP 5726 रु प्रति कुंतल तय किया गया है

जानिए 19 अप्रैल के कपास और नरमा के भाव

फसल मंडी  न्यूनतम भावअधिकतम भाव
कपास 
राजकोट मंडी में भाव 7555/ रु प्रति कुंतल8390/ रु प्रति कुंतल
कपास झाबुआ मंडी में भाव 8000/ रु प्रति कुंतल8130/ रु प्रति कुंतल
कपास  थेनि मंडी में भाव 6700/ रु प्रति कुंतल6800/ रु प्रति कुंतल
कपास अजमेर मंडी में भाव 7600/ रु प्रति कुंतल8227/ रु प्रति कुंतल
कपास रालेगाँव मंडी में भाव 7300/ रु प्रति कुंतल7910/ रु प्रति कुंतल
नरमा रावला मंडी में भाव 8023 / रु प्रति कुंतल
नरमागोलूवाला मंडी में भाव 8132 / रु प्रति कुंतल
कपास अमरावती मंडी में भाव 8100/ रु प्रति कुंतल8150/ रु प्रति कुंतल
कपास सिरसा मंडी में भाव 9900 / रु प्रति कुंतल
नरमा आदमपुर मंडी में भाव 8050 / रु प्रति कुंतल
नरमा अबोहर मंडी में भाव 7600 / रु प्रति कुंतल7755/ रु प्रति कुंतल
नरमा  गांवगंगा मंडी में भाव 7700 / रु प्रति कुंतल
नरमा भट्टू मंडी में भाव 7800 / रु प्रति कुंतल

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *