Mandi Bhav

COTTON RATE – देश की बड़ी मंडियों में कपास के ताजा भाव जानिये

कपास को किसानो का सफ़ेद सोना भी कहा जाता है और सरकार की तरफ से कपास का समर्थन मूल्य 6080 रु निर्धारित किया गया है लेकिन मंडियों में कपास के भाव दस हजार के ऊपर जाने को हो रहे है इसलिए किसान सरकारी खरीद केन्द्रो की बजाय निजी मंडी व्यापारियों को कपास बेच रहे है बाजार में कपास का औसत भाव की यदि बात करे तो न्यूनतम ₹7500 से ₹8300 प्रति क्विंटल तक का चल रहा है आज मंडियों में कपास का क्या भाव चला रहा है इसकी पूर्ण जानकारी निचे टेबल में दी गई है आइये जानते है कपास के ताजा भाव

सिरसा9,540 /रु प्रति कुंतल
महाराष्ट्र12,000/रु प्रति कुंतल
अमरेली10,010/रु प्रति कुंतल
हिसार9,550/रु प्रति कुंतल
भावनगर10,950/रु प्रति कुंतल
रोहतक9,520/रु प्रति कुंतल
ऐलनाबाद9,560/रु प्रति कुंतल
गोंडल11,000/रु प्रति कुंतल
मेहम9,510/रु प्रति कुंतल
रतिया9,580/रु प्रति कुंतल
राजकोट11,000/रु प्रति कुंतल
महुवा स्टेशन रोड10,040 /रु प्रति कुंतल
रोहतक9,520/रु प्रति कुंतल
जामनगर10,960/रु प्रति कुंतल
फतेहाबाद9,570/रु प्रति कुंतल
आंध्रप्रदेश9,950/रु प्रति कुंतल
हिंगणा7500/रु प्रति कुंतल
काटोल7500/रु प्रति कुंतल
हिंगणघाट7360/रु प्रति कुंतल
भद्रावती7350/रु प्रति कुंतल
गोलूवाला8200/रु प्रति कुंतल
हनुमानगढ़8097/रु प्रति कुंतल
अजमेर8250/रु प्रति कुंतल
खरगोन7800/रु प्रति कुंतल
झाबुआ8210/रु प्रति कुंतल
बीजापुर8110/रु प्रति कुंतल
रायचुर
8100/रु प्रति कुंतल
चित्रदुर्ग8733/रु प्रति कुंतल

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *