Pashu Palan

Bhains Ka Doodh Kaise Badhaye: भैंस का दूध बढ़ने का रामबाण उपाय – देगी भर भर के बाल्टी दूध की

Bhains Ka Doodh Kaise Badhaye: गावं देहात में अपने किसान भाई पशुपालन करते है और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी भी ऐसी पर निर्भर होती है। पशुपालन में दूध बेचने का काम सबसे अधिक होता है और इसके लिए किसान भाई भैंस का पालन जरूर करते है। ऐसे में किसान भाइयों को हमेशा से इस बात की चिंता होती है की आखिर हमारी भैंस ज्यादा दूध कैसे देगी। आपकी ऐसी समस्या को दूर करने के लिए हमने आपके लिए एक बेहतरीन उपाय ढूंढ निकला है जिसकी मदद से अब आपकी भैंस जायदा दूध देने लगेगी।

Bhains Ka Doodh Badhane Ke Gharelu Upay

इस आर्टिकल में हम आपको भैंस का दूध बढ़ाने के कुछ घरेलु उपाय बताने वाले है। इन उपायों को करके ना सिर्फ अपनी भैंस का दूध बढ़ा सकते हैं बल्कि इससे आपकी भैंस की सेहत भी बिलकुल ठीक रहेगी। तो चलिए आपको बताते हैं की भैंस का दूध बढ़ाने के घरेलु उपाय क्या हैं।

भैंस का दूध बढ़ाने के घरेलु उपाय – Bhains Ka Doodh Badhane Ke Gharelu Upay

Bhains Ka Doodh Kaise Badhaye: इस आर्टिकल में हम भैंस का दूध बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों पर आपको बताने वाले हैं। इसलिए आपको ये आर्टिकल ध्यान से पढ़ना चाहिए तभी आपको समझ में भी आएगा और आप इसको ठीक से कर पायेंग। सबसे पहले हम भैंस के लिए नुस्खा बनाने के बारे में बतायेंग।

भैंस का दूध बढ़ाने का नुस्खा बनाने के लिए आवश्यक चीजें

सरसों का तेल – 100 ग्राम
मीठा सोडा – 100 ग्राम
तारामीरा – 50 ग्राम
खांड या शक्कर – 500 ग्राम
गेहूं का दलीय – 4 किलोग्राम

भैंस का दूध बढ़ाने का नुस्खा बनाने का तरीका

भैंस का दूध बढ़ाने का नुस्खा बनाने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इससे आपकी भैंस का दूध तो बढ़ेगा ही साथ में आपकी भैंस की सेहत बिलकुल ठीक रहेगी। देखिये नुस्खा बढ़ाने के लिए आपको क्या करना होगा।

Bhains Ka Doodh Badhane Ke Gharelu Upay

भैंस का दूध बढ़ाने का नुस्खा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पतीला ले लीजिये और पानी और दलिया उसमे डालकर उसको ठीक से पका लें।

  • जब दलिया पक जाए तो उसको निचे उतार कर उसमे आपको खांड या शक्कर मिलनी है।
  • इसके बाद आपको उसमे बाकि चीजें जैसे मीठा सोडा और सरसों का तेल मिला है।
  • आखिर में आपको उस दलिये में तारामीरा मिलाना है और फिर पुरे दलिये को अच्छे से चलाकर मिला लें।
  • नेपियर घास से कैसे बढ़ाएं भैंस का दूध – यहाँ देखें

Bhains Ka Doodh Kaise Badhaye: किसान भाइयों बस आपका नुस्खा तैयार है। अब आपको ये नुस्खा अपनी भैंस को देना है। लेकिन ध्यान रहे की नुस्खे को देने के लिए भी आपको कुछ नियमो का पालन करना होगा। ये नुस्खा आपको भैंस को रात को चारे के बाद देना है और इसके बाद भैंस को और कुछ नहीं देना है, पानी भी नहीं पिलाना है।

किसान भाइयों ये नुस्खा आप अपनी भैंस को दीजिये और आप देखेंगे की अपनी भैंस का दूध बढ़ने लग जायेगा। नेपियर घास एक ऐसी घास है जो किसान के लिए वरदान साबित हो रही है। इस घास को लगाने के बाद किसान वर्ग के लिए हरे चारे की समस्या पूर्ण रूप से खत्म हो जाती है। साल के बारह महीने आप इस घास से हरा चारा ले सकते है। इसके साथ ही इस घास में कैल्सियम की मात्रा होती है जिससे पशु का दूध बढ़ने लगता है और पशु को इस घास से और भी फायदे होते है।

 

 

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *