Latest News

देश के सबसे दमदार ट्रेक्टर, जो अपनी पावर के लिए फेमस है

कृषि कार्य के लिए ट्रेक्टर का अहमियत रखता है और इसके बिना कृषि आज के समय में काफी मुश्किल हो जाती है आज देश के कुछ खास और ताकतवर ट्रेक्टर की जानकारी देने वाले है। जो किसानो के बीच अपनी विश्वसनीयता के चलते लोकप्रिय है

Best tractor in india ट्रेक्टर की श्रेणी में स्वराज का 855 FE ट्रेक्टर काफी लोकप्रिय है किसानो के बीच में ये एक शक्तिशाली ट्रेक्टर है इसमें आपको दस गियर सिस्टम मिलते है जिसमे 8 आगे की तरफ और 2 रिवर्स गियर आपको मिल जाते है इसके साथ ही इसमें आपको पावर स्टेयरिंग की सुविधा मिल जाती है इसकी कीमत मार्केट में आपको 7.90-8.40 लाख रु के करीब मिलती है ये ट्रक्टर आसानी से कल्टीवेटर , हार्वेस्टर, हैरो आदि को आसानी से खींच सकता है कंपनी की तरफ से इसको सभी उपकरण के अटैचमेंट को ध्यान में रख कर बनाया गया है

स्वराज 744 FE

इस ट्रेक्टर का कुल वजन 2345 किलोग्राम होता है और इसको किसी भी इलाके में आसानी से नेविगेट किया जा सकता है इसमें आपको 8F+2R गियर सिस्टम देखने के लिए मिलता है इंजन में आपको 2000 इंजन रेटेड आरपीएम देखने के लिए मिलता है इसके साथ इसमें आपको पावर स्टेयरिंग की सुविधा मिलती है इसकी कीमत एजेंसी में आपको 6.90-7.40 लाख रु के लगभग मिलती है इस ट्रेक्टर में पावर स्टेयरिंग होने की वजह से इसको आसानी से कण्ट्रोल किया जा सकता है

पॉवरट्रैक EURO 50

ये ट्रेक्टर उच्च पावर सिस्टम के साथ आता है इसमें आपको तीन सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिलता है साथ में आपको इसमें पावर स्टेयरिंग मिलता है जो ट्रेक्टर को आसानी से कण्ट्रोल करने में मदद करता है इसमें आसानी से कल्टीवेटर, हैरो और अन्य कृषि उपकरण जोड़े जा सकते है इसकी कीमत 7.31-7.75 लाख रु एजेंसी में मिल जाती है

जॉन डियर 5050

ये एक उच्च एवं मजबूत गुणवत्ता का ट्रेक्टर है इसमें आपको अत्याधुनिक फैसिलिटी देखने के लिए मिल जाती है इसमें आपको 8 आगे और 4 रिवर्स गियर सिस्टम मिलता है जो ट्रेक्टर को किसी भी दिशा में नेविगेट करने में मदद करता है ये ट्रेक्टर सभी प्रकार के कृषि उपकरण के लिए बेहतर है 1870 किलोग्राम वजनी ये ट्रेक्टर आपको 7.99-8.70 लाख रु में मिल जाता है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *