Pashu Palan

Best Goat Breed: इस नस्ल की बकरी का पालन करें – बढ़ जाएगी कई गुना इनकम

भारत में बकरी पालन करने के लिए सबसे अच्छी नस्ल की बकरी गूजरी, सोजत और करौली होती है। इनमे करौली नस्ल की बकरी को ज्यादातर मीणा समुदाय के लोग पालते हैं। ये बकरी दूध और मांस दोनों के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है।

Best Goat Breed: भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन बहुत ज्यादा तादात में किया जाता है। बहुत से पशु पलकों का तो जीवन यापन ही बकरी पालन करके होता है। ऐसे में अगर आपको सही दिशा निर्देश अगर मिले तो आप बकरी पालन करके ही लाखों में कमाई कर सकते हैं और अपने बकरी पालन व्यवसाय को बड़े स्तर तक पहुंचा सकते है।

इस आर्टिकल में आपको बकरी की कुछ खास नस्लों के बारे में आपको बताएँगे जिनको अपने बकरी पालन के व्यवसाय में शामिल करने से आपकी आमदनी कई गुना बढ़ जाएगी।

बकरी की कौन कौन सी नस्ल भारत में पाई जाती है?

भारत एक विशाल देश होने के साथ साथ भौगोलिक रूप से भी भिन्न भिन्न है। इसलिए यहाँ अनेक प्रकार की बकरियों की प्रजातियां पाई जाती है। इनमे से कुछ प्रमुख बकरी की प्रजातियां इस प्रकार से है।

जमुनापारी, बरबरी, बीटल, ब्लैक बंगाल, ओस्मानाबादी, सूरती, मारवारी, सिरोही, कच्छी, गद्दी, गूजरी, सोजत और करौली।

बकरी की कौन सी नस्ल सबसे बढ़िया होती है?

भारत में बकरी पालन करने के लिए सबसे अच्छी नस्ल की बकरी गूजरी, सोजत और करौली होती है। इनमे करौली नस्ल की बकरी को ज्यादातर मीणा समुदाय के लोग पालते हैं। ये बकरी दूध और मांस दोनों के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है।

अगर सोजत नस्ल की बकरी की बात करें तो ये मांस उत्पादन के लिए बहुत बढ़िया होती है। दूध देने के मामले में सोजत नस्ल की बकरी सही नहीं मानी जाती। जो पशुपालक बकरी पालन मांस उत्पादन के उद्देस्य से करते है उनके लिए सोजत नस्ल की बकरी बहुत ही फायदेमंद होती है।

गुजरी नस्ल की बकरी जयपुर और इसके आसपास के इलाके में अधिक पाई जाती है। ये बकरी दूध देने में बहुत ही बढ़िया होती है इसलिए बकरी पालन से दूध उत्पादन करने वाले पशुपालक गुजरी नस्ल की बकरी का पालन करें तो अच्छा रहेगा।

Priyanshi Rao

Name is Priyanshi and job is to pen. By the way, nowadays the keyboard button has replaced the pen and now the pen has the same address. I have a penchant for writing, that's why apart from plans, business, I have more grip on farming and I write articles on these. Started from here but off to a good start. The happiness you get after seeing the right information. hope to continue

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *