Latest News

ओलावृष्टि और बारिश से ख़राब हुई फसल का मुवावजा देगी सरकार , 7 दिन के अंदर सर्वे करने का आदेश जारी

मौसम की वजह से ख़राब हुई फसलों के लिए जारी होगी मुवावजा राशि , सरकार ने 7 दिन के अंदर नुकसान की गिरदावरी करने के दिए आदेश , सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी

बारिश और ओलावृष्टी की वजह से खरबा हुई फसल के लिए सरकार ने किसानो की फसल के नुकसान के मुवावजे के लिए सर्वे करने के आदेश जारी कर दिए गए है। पिछले दिनों राजस्थान के कई जिलों में बारिश और तेज अंधड़ और ओले गिरने से किसानो की सरसो , इसबगोल और अन्य फैसले पूरी तरह से नष्ट हो गयी थी। किसानो ने सरकार से मुवावजे की मांग की थी। किसानो को हुए नुकसान के लिए सरकार की तरफ से सात दिन के अंदर नुकसान की सर्वे करने के आदेश जारी कर दिए गए है। राजस्थान के आलावा मध्य प्रदेश , बिहार , उत्तर प्रदेश राज्य में भी भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फैसले तबाह हो गई है।

किन लोगो को मिलेगा मुवावजा राशि

सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार जिन किसानो ने अपनी फसलों का प्रधानमंत्री बिमा योजना के तहत बिमा करवा रखा है उनको पीएम बीमा योजना के तहत मुवावजा दिया जायेगा। और जिन किसानो ने अपनी फसल का बीमा नहीं करवाया था और उनकी फसल नष्ट हो गई है तो इसके लिए RBC 6 – 4 नियम के तहत मुवावजा राशि जारी की जाएगी

लोक सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला पहुंचे नुकसान का जायजा लेने

ओम प्रकाश बिरला लोक सभा अध्यक्ष बूंदी जिले के तालेड़ा गांव पंचायत के तहत आने वाले बरधन और अलकोडिया गांव में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। खेतो में ओलावृष्ट के कारण हुए नुकसान की वजह से किसानो ने सरकार से मुवावजे की मांग की है। लोक सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला ने अधिकारियो को तुरंत नष्ट हुई फसलों की गिरदावरी करने का आदेश जारी किया है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा की किसानो की कोई भी फसल मौसम की वजह से ख़राब हुई है उन सबका मुवावजा राशि किसानो को दी जाएगी। उन्होंने पटवारी और तहसीलदार को तुरंत प्रभाव से गिरदावरी पूर्ण करने के आदेश दिए है। और साथ में ही पूर्ण ईमानदारी से कार्य को करने के लिए कहा है यदि कोई अधिकारी गलत गिरदावरी करता है। किसान को कम मुवावजा राशि दी जाती है तो उस अधिकारी के खिलाफ करवाई करने का आदेश दिया है

अध्यक्ष ओम प्रकाश बिरला ने कहा है की जिन किसानो की फसलों का प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं है उनको आपदा राहत कोष के जरिये मुवावजा राशि जारी की जाएगी। और मुवावजा राशि सीधे किसानो के खाते में डाल दी जाएगी यदि किसानो को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें बताये

वाराणसी में कृषि मंत्री ने कहा मुवावजा देगी सरकार

वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में हुए भारी नुकसान को देखते हुए कृषि मंत्री वाराणसी पहुंचे और फसलों के नुकसान का आंकलन करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने बारिश की वजह से हुई 10 लोगो की मौत होने पर दुःख जाहिर किया और उनके परिजनों को चार लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि देने की बात कही है इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा है की जिन क्षेत्रों में बारिश के कारण नुकसान हुआ है वहा के किसान 72 घंटे के अंदर आवेदन के जरिये सूचना दे

राजस्थान सरकार देगी मुवावजा राशि

राजस्थान में कई जिलों में बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। राजस्थान के मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी किया है की सात दिन के अंदर जिलों में जितने भी किसानो की फसल ख़राब हुई है उसकी पूरी रिपोर्ट तैयार करके भेजे और आपदा प्रबंधन और राहत सामग्री का प्रबंध करे। इसके साथ ही सचिव ने कहा है की गिरदावरी होने से पहले उन गांव या जिले के जन प्रतिनिधि को जानकारी होनी बहुत जरुरी है उनकी मौजूदगी में सभी किसानो के फसलों का आंकलन किया जायेगा

किसान नुकसान की सुचना कहा पर दे सकते है

जिन किसानो की फैसले नष्ट हुई है और उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया है या फिर किसी अन्य बीमा कंपनी के तहत फसल का बीमा करवाया है तो तुरंत कृषि विभाग के अधिकारियो को इसकी सुचना दे। इसके साथ नुकसान की जानकारी किसानो को 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को देनी होगी। इसके लिए बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर भी दी सकती है। अगर आप टोल फ्री नंबर जानकारी नहीं दे सकते है तो इसके लिए आपको नुकसान के लिए हानि पत्र के माध्यम से भी जानकरी दे सकते है। इसमें आपको बीमा कंपनी को फसल और नुकसान की पूर्ण जानकारी पेपर पर लिख कर देनी है।

बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर राजस्थान राज्य के लिए

  • राजस्थान में उदयपुर , करोली , बाड़मेर, झुंझुनू , हनुमान गढ़ , धौलपुर , बारा के लिए 18004196116 टोल फ्री नंबर है इन जिलों के लिए एग्रीकल्चर इन्शुरन्स ऑफ़ इंडिया को अधिकृत किया गया है
  • अजमेर , जालोर , कोटा , सवाई माधोपुर के लिए फ्यूचर जनरल इन्शुरन्स कंपनी के तहत टोल फ्री नंबर जारी किये गए है। टोल फ्री नंबर 18002095959 पर कॉल करके किसान नुकसान की जानकारी दे सकते है
  • टोंक , जैसलमेर , सीकर जिले के लिए HDFC एग्रो जनरल इन्शुरन्स को अधिकृत किया गया है। इसके टोल फ्री नंबर 18002660700 है इन पर किसान अपने नुकसान की जानकारी दे सकते है
  • बीकानेर, चितोड़ गढ़ , सिरोही के लिए टोल फ्री नंबर 18002005142 जारी किये गए है। इन जिलों के लिए यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शुरन्स कंपनी को अधिकृत किया गया है।
  • चूरू , भीलवाड़ा , राजसमंद , दौसा , श्री गंगानगर, झालावाड़ और अलवर जिलों के लिए SBI जनरल इन्शुरन्स को अधिकृत किया गया है। इसके टोल फ्री नंबर 18002091111 है जिन पर किसान अपनी फसल के नुकसान की जानकारी दे सकते है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *