Pashu Palan

गर्मी में कम हो रहा है गाय, भैंस का दूध तो ये उपाय होंगे कारगर, बढ़ेगा गाय , भैंस का दूध

जैसे जैसे गर्मी का मौसम आता है पशुओ में दूध देने की क्षमता पर भी असर होने लगता है और पशुपालक दूध बढ़ाने के लिए अलग अलग तरीके अपनाने लगता है और इन तरीको के चक्कर में पशु बिल्कुल दूध देना बंद कर देता है या फिर पशु के स्वास्थय पर बुरा असर होता है। इन सब से बचने के लिए और पशु का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए कुछ घरेलु उपाय कर सकते है जिससे पशु को नुकसान भी नहीं होगा और दूध भी बढ़ेगा दूध उत्पादन कम होने से पशुपालक को भी नुकसान होता है और पशु भी कई बार बीमार हो जाते है तो इसके लिए ये घरेलु उपाय आप कर सकते है

भैंस और गाय के लिए दूध बढ़ाने के उपाय

पशुपालक को लगता है की पशु ने दूध देना कम कर दिया है तो 200 ग्राम सरसो के तेल और 250 ग्राम गेहू के आटे को लेना है और इसको मिक्स करके पशु को जब चारा खिलाते है उसके बाद और पानी पिलाने के बाद खिलाये लेकिन एक बात का ध्यान रखे पशु को दवाई देने के बाद पानी न पिलाये और पानी के साथ दवाई न दे इससे पशु को खांसी की समस्या हो सकती है। इस दवाई को पशु को लगातार सात से आठ दिन तक दे इसके बाद आपको पशु के दूध उत्पादन में बढ़ोतरी दिखनी शुरू हो जाएगी

लोबिया घास से बढ़ाये दूध उत्पादन

पशु को लोबिया घास खिलाने से दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है लोबिया घास में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा काफी अधिक होती है जो पशु के दूध उत्पादन के लिए जरुरी तत्व मने जाते है और पशु लोबिया घास को पचा भी आराम से लेते है

दूध बढ़ाने के लिए मिश्रण

घर पर ही मिलने वाली सामान्य चीजों का मिश्रण बनाकर भी पशु के दूध में बढ़ोतरी की जा सकती है इसके लिए आपको कच्चा नारियल, जीरा, मैथी , दलिया , गुड़ शरबत की आवटी अजवायन का मिश्रण बनाना है और इसको पशु के ब्यांत के तीन दिन बाद तक देना है और पशु को सामान्य आहार देते रहना है इससे फायदा ये होगा की पशु की दूध देने की क्षमता काफी अच्छी होगी और हमेशा बनी रहेगी

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *