Latest News

सिर्फ चार दिन शेष – इसके बाद लगेगा 10 हजार का जुर्माना, पैन कार्ड होगा रद्द, आज ही लिंक करे इस तरीके से

31 ,मार्च को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख है और इसके बाद आपका पैन कार्ड सिर्फ एक प्लास्टिक का कार्ड बन कर रह जायेगा। आप इसका कही पर भी उपयोग नहीं कर पाएंगे साथ में ही आपके बैंक खाते भी बंद कर दिए जायेंगे। इन सब परेशानी से बचने के लिए पैन को आधार कार्ड से लिंक करवाए। पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करते है इसकी जानकारी निचे दी गई है।

यदि आप 31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करते है तो आपको सिर्फ एक हजार रूपये फाइन देना होगा और यदि आप डेडलाइन तक पैन को आधार से लिंक नहीं करते है तो फिर आपका पैन भी रद्द हो जायेगा और आप बैंकिंग के कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे 31 मार्च के बाद बिना लिंक किये हुए पैन कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 10000 रु का जुर्माना देना होगा। सीबीडीटी द्वारा 30 जून, 2022 के बाद से पैन को आधार से लिंक कराने पर 1000 रुपये लेट फाइन लगाया गया था।

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का तरीका

मैसेज के जरिये पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको एसमएस में आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा लेकिन आपको ऑनलाइन पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है तो इसके लिए आपको incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा हम आपको डायरेक्ट लिंक दे रहे है जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है।
[button color=”primary” size=”big” link=”https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]Link PAN Card To Aadhar card[/button]

  • ऊपर दिए लिंक पर जाने के बाद आपको होमपेज पर आधार लिंक का ऑप्शन मिलता है इस पर आपको जाना है
  • यहाँ पर आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर डालना है और वैलिडेट के ऑप्शन पर जाना है
  • यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो आपको मैसेज शो होगा की आपका पैन आधार कार्ड से लिंक है यदि नहीं है तो आपके सामने लिंक करने का ऑप्शन आएगा
  • यहाँ से आपको लिंक के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
  • इसके बाद आपको 1000 रु की पेमेंट करनी होगी जो की लेट फीस है। ये आप डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।
  • पेमेंट करने के बाद आपका पैन कार्ड लिंक हो जायेगा आपके आधार कार्ड से

इस तरह भरें जुर्माना

सीबीडीटी ने 30 जून, 2022 के बाद से पैन को आधार से लिंक कराने पर 1000 रुपये लेट फाइन लगाय था। पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपको लेट फीस भरनी होगी। इसके लिए आपको https://onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp Protean पर जाना होगा। अब आपको CHALLAN NO/ITNS 280 पर क्लिक करने के बाद Tax Applicable विकल्प चुनना होगा। इसके बाद आप डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। अब आपको अपना पैन नंबर और कैप्चा भरकर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा। इससे पैन-आधार लिंक के लिए लेट फीस का पेमेंट हो जाएगा।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *