पैसे बरसाने वाली खेती: कम लागत में लाखों की कमाई, मार्च महीने में किसान करें इसकी खेती
अगर किसान भाई आज के समय में आधुनिक खेती की तरफ जाते है तो उनको अधिक कमाई होती है जो पारम्परिक खेती से कभी भी नहीं होती। किसान भाई अपने एक एकड़ खेत से हर साल आसानी से 4 लाख की कमाई कर सकते है बस उनको इस खास प्रकार की खेती को करने की जरुरत है।

Makhne Ki Kheti: आज के समय में किसान भाइयों के लिए जो पारम्परिक खेती हो रही थी उसमे बहुत कुछ बदलाव देखने को मिला है और किसान उसके साथ साथ में अब खेती के नए नए तरीकों का इस्तेमाल करने लगे है। पारम्परिक खेती के अलावा अगर थोड़ा सा भी प्लान करके स्मार्ट खेती की तरफ जाते है तो काफी अधिक मुनाफा हो सकता है लेकिन किसान भाइयों को इसके लिए जागरूक होने की जरुरत है।
आज के आर्टिकल में आप सभी भाइयों को एक ऐसी ही खेती के बारे में जानकरी देने वाले है जिससे आप बिना अधिक मेहनत के लाखों में कमाई कर सकते है। इसकी खेती को बिज़नेस फार्मिंग के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसमें कमाई बहुत अधिक होती है। मार्किट में डिमांड की अगर बात करें तो हर समय ये डिमांड में रहती है तो रेट भी इसके काफी अधिक होते है। आइये जानते है की कौन सी खेती आपको करनी है और इसको करने की प्रक्रिया क्या है।
कौन सी खेती करनी है किसान भाइयो को
किसान भाइयों आज किस खेती की हम बात करने जा रहे है उसका नाम है मखाने की खेती और इसकी खेती में लागत कम होती है और मुनाफा काफी अधिक होता है। ये खेती किसान भाइयों के लिए बहुत फ़ायदेवाली भी साबित होती है। अगर हम हेल्दी स्नैक की अगर बात करें तो उसके हिसाब से सालभर इसकी डिमांड रहती है। इसके अलावा लागत काफी कम आती है तो मुनाफा भी काफी अधिक होता है।
मखाने का बाजार भाव हमेशा स्थिर रहता है और उसमे कोई खास बदलाव नहीं होता है तो किसान भाइयों को इसके भाव को लेकर भी चिंता करने की जरुरत नहीं रहती है। इसके अलावा आज के समय में पूरी दुनिया में लोग अब हेल्दी और कम कैलोरी वाले स्नैक्स की ओर बढ़ रहे हैं जिससे इसकी डिमांड और बढ़ गई है।
मखाने की खेती कब और कैसे करें?
मखाने की खेती करने का सबसे अच्छा समय जो है बो फरवरी और मार्च का महीना होता है क्योंकि इस समय में बीज बोने से पौधे सही समय पर तैयार होते हैं और बेहतर उत्पादन मिलता है। मखाने की खेती करने के लिए एक तालाब की जरुरत होती है और आप अपने खेत में ही इसका निर्माण करवा सकते है। अगर आप एक एकड़ में तालाब का निर्माण करवाते है तो इसमें लगभग 50 किलोग्राम मखाने के बीजों की जरुरत आपको पड़ने वाली है।
इसके अलावा इसकी बिजाई के लिए आपको केवल फरवरी या फिर मार्च के महीने में तालाब में बीजों का छिड़काव कर देना है। छिड़काव करने के बाद में 35-40 दिनों बाद ये अंकुरित होकर पानी की सतह पर आने लगेंगे और कुछ समय बाद में आपको पानी की सतह पर छोटे छोटे पौधे दिखाई देने लगेंगे। आपको पास पास वाले पौधों को निकाल देना है ताकि एक पौधे से दूसरे पौधे की दुरी लगभग के मीटर का लगभग में रहे। मखाने के पौधे में फूल आने में लगभग 2 महीने का समय लगता है।
जब पौधों पर फूल आते है तो उसके 30 से 35 दिन के बाद में मखाने तैयार हो जाते है। आपको इनको एकत्रित करना है ताकि इनको सुखाया जा सके। जब मखाने पूरी तरह से सुख जाते है तो इनको बाजार में बेच दिया जाता है।
मखाने की खेती से कितनी कमाई हो सकती है?
मखाने की खेती में कमाई की अगर बात करें तो आपको एक एकड़ तालाब से लगभग 3.5 लाख से लेकर के 4.5 लाख की कमाई एक साल में आसानी से हो सकती है। कमाई आपकी देखभाल के ऊपर निर्भर करती है। अगर आप आधुनिक तकनिकी का इस्तेमाल कर रहे है और अच्ची देखभाल करते है तो कमाई और भी अधिक बढ़ सकती है। लागत की अगर बात करें तो तालाब निर्माण में आपका एक बार खर्चा आता है। इसके अलावा हर साल जो आपकी लागत आने वाली है तो लगभग 35 हजार के आसपास आएगी और जो बिक्री है उसमे से अगर लागत को कम कर दिया जाए तो भी आपको 3 से 4 लाख सालाना बचत हो जाती है।
मखाने की बाजार में डिमांड कैसी है?
केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी काफी अधिक डिमांड रहती है। इसकी अच्ची मांग के चलते ही इसके रेट भी काफी बढ़िया होते है। मखाने का इस्तेमाल स्नैक्स, मिठाइयों और हेल्दी डाइट के रूप में किया जाता है। इसके अलावा मखाने की बिक्री त्योहारों और शादियों में बढ़ जाती है जिससे कीमत भी बढ़ती है और किसान भाइयों को अधिक कमाई होती है। आज के समय में आयुर्वेदिक और हेल्थ प्रोडक्ट्स में इसका काफी अधिक उपयोग हो रहा है।
मखाने की खेती शुरू करने के लिए जरूरी बातें
किसान भाइयों अगर आप मखाने की खेती शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरुरी है। आपको तालाब के लिए सही जगह का चुनाव करना है ताकि उसमे पानी का बहाव ना हो और पानी एक जगह पर ही स्थिर खड़ा रहे क्योंकि अगर पानी का बहाव होगा तो मखाने के पौधे सही से विकास नहीं कर पायेंगे। इसके अलावा शुरुआत में आपको सही बीज का इस्तेमाल करना है। देखभाल आपको अच्छे से करनी है तो सही समय पर इसकी कटाई का काम पूरा करना है। किसान भाइयों आज के आर्टिकल में बस इतना ही आपको ये आर्टिकल कैसे लगा हमे कमेंट में जरुरत बताना।