Fasal Jankari

धान की इन किस्म की करे बुआई मिलेगा तगड़ा उत्पादन

Top Paddy Variety प्रदेश सरकार की तरफ से धान की विभिन्न किस्मो को मंजूरी दी गई है पंजाब में धान की अलग अलग किस्मो का उत्पादन लिया जाता है और पंजाब सरकार की तरफ से कई किस्मो को स्पेशल परमिशन दी गई है

वही पर प्रदेश में धान की PR 126 वैरायटी काफी पॉपुलर रही है और पिछली बार धान की बुआई में 14 प्रतिशत PR 126 किस्म की बुआई की गई थी इस किस्म की लोकप्रियता पंजाब के कई जिलों में है तरनतारन , भटिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट में PR 131 की मांग सबसे अधिक है

पिछले कुछ वर्षो के आंकड़ों एवं अनुसन्धान प्रयोग ये दर्शाते है की इस किस्म की बुआई समय से पहले करने पर कली निकलने के समय तापमान अधिक होता है और इससे फलियों में तेजी से बढ़ोतरी हो जाती है

ये PR 114 धान की किस्म की जगह ले रही है वही पर अन्य जिलों में PR 126 की सबसे अधिक मांग चल रही है PR 126 धान की किस्म की बुआई जुलाई के महीने में करने से अधिक उत्पादन देती है

डॉ मंगत के मुताबिक धान की PR 126 किस्म की बुआई 25 जून से 10 जुलाई के बीच और अन्य धान की किस्मो की बुआई जून के बाद करना अच्छा उत्पादन देती है

लेकिन इससे पहले इन क्षेत्रों में धान की PR 121 की अधिक मांग थी वही पर PR 130 वैरायटी को PR 121 और HKR 47 के फ्यूजन से तैयार किया गया है जालंधर, पठानकोट, शाहिबजादा , अजित नगर , कपूरथला के किसान धान की PR 130 वैरायटी को अधिक तव्वजो दे रहे है

ये वैरायटी 105 दिन के लगभग पूर्ण रु से तैयार हो जाती है इसमें प्रति एकड़ उपज का उत्पादन 30 किंवटल के आसपास रहता है

इसके साथ ही इस किस्म में झुलसा रोग के प्रति अच्छी रोधक क्षमता होती है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *