Fasal Jankari

Summer Crops – गर्मियों में अगर बोई ये फसल तो बरसेगा पैसा – गर्मियों में बोये जानी वाली सबसे बेस्ट फसल

गर्मियों में सब्जी की सफल खेती करने की कुंजी फसल को पर्याप्त धूप, पर्याप्त पानी और समय पर पोषक तत्व प्रदान करना और कीटों और बीमारियों से अपनी फसल को बचाने के प्रति सतर्क रहना है। बस अगर आपने ये युक्तियाँ अपना ली और इनका का पालन कर लिया तो आपको आपकी गर्मियों की सब्जियों की फसल बहुत ही अच्छा मुनाफा देगी।

Summer Crops: इस समय जब सरसों और गेहूं की कटाई होने वाली है तो उसके बाद किसानो के खेत खाली हो जाते है। ऐसी में गर्मियों में कुछ महीने देश के कुछ राज्यों में खाली रहते हैं। लेकिन अगर आप अपने खेत को खाली रखने की बजाये कुछ खेती अगर उसमे कर लेते हो तो उससे आपको बहुत ही फायदा हो जायेगा। किसान भाइयों के लिए गर्मियों में की जाने वाली शार्ट टर्म्स फसल के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।

सबसे पहले बात करते हैं की आप कौंन कौन सी फैसले गर्मियों के मौसम में कर सकते है। शार्ट टर्म्स में सब्जियों का चुनाव सबसे बेहतरीन विकल्प होता है और इससे थोड़े समय में लाभ अधिक मिलता है। साथ में खेत के लिए आर्गेनिक खाद भी अधिक मात्रा में मिल जाता है जिससे आगे बुवाई होने वाली फसलें भी अच्छी पैदावार देती हैं। देखिये कौन कौन सी वो सब्जियां है जो गर्मियों में बुवाई कर सकते हैं। (गर्म मौसम वाली सब्जियां कौन सी हैं?)

Summer Crops – गर्मियों में बोये जानी वाली सबसे बेस्ट फसल

टमाटर की खेती – (Summer Crops:) टमाटर एक लोकप्रिय गर्मियों की सब्जी है और सबसे बड़ी बात की इसको उगाना बहुत ही आसान होता है। टमाटर की फसल करते समय आपको ज्ञान रखना होगा की टमाटर के पौधों को सहारे की जरूरत होती है, इसलिए उन्हें सीधा रखने के लिए डंडों या फिर किसी दूसरी चीजों का इस्तेमाल करें। टमाटर की फसल (Tamatar Ki Kheti) में सप्ताह में एक बार गहराई से पानी दें और हर दो सप्ताह में टमाटर के पौधों में संतुलित उर्वरक से खाद डालें। गर्मियों में ये फसल बहुत ही आसानी से उगाई जा सकती है। इसकी डिमांड भी मार्किट में हर समय रहती है। टमाटर की तुड़ाई आप तब करें जब वे पूरी तरह से पक जाएं और टदने लायक हो जायें।

खीरे की खेती – (Summer Crops:) गर्मियों में आप खीरे की खेती भी कर सकते है। ये भी आपको शार्ट टर्म्स में अच्छा खासा मुनाफा देती है। खीरे की बेल होने के कारण इसको सहारे की जरुरत होती है इसलिए खीरे की बेल को किसी बाड़ के जरिये सहारा देकर ऊपर कर दें। इसमें पानी देते समय घ्यान रखना होता है की इसके पत्ते पानी में ना भीगें अन्यथा इनमे बीमारी लगने की सम्भावन अधिक रहती है। खीरे की तुड़ाई जब करें जब खीरे लगभग 6-8 इंच लंबे हों।

तोरी की खेती – (Summer Crops:) गर्मियों में तोरी की कहती करना बहुत ही सरल है। ये फसल आसानी से पैदा हो जाती है। तोरी की खेती को फैलने में अधिक जगह चाहिए होती है इसलिए थोड़ा डिस्टेंस पर पौधों को लगाएं। पानी हमेशा गहराई से दें और हर दो सप्ताह के अंतराल पर इसमें संतुलित खाद जरूर डालें। इसकी भी तुड़ाई 6-8 इंच लंबे होने पर ही करें।

मिर्च की खेती – (Summer Crops:) मिर्च की खेती में मुनाफा बहुत अधिक होता है। मिर्च मार्किट में अच्छे दामों पर बिकती है और दूसरा सबसे बड़ा फायदा इसका ये है की इसे आप पकने के बाद सूखा भी बेच सकते हैं। इसकी खेती (Mirch Ki Kheti) बहुत ही आसानी से हो जाती है। इसको सीधे जमीन में या फिर कंटेनर में भी उगाया जा सकता है। नियमित पानी और संतुलित खाद की जरुरत होती है। तुड़ाई आप अगर हरी मिर्च बेचना चाहते हैं या लाल होने पर उसी हिसाब से करें।

भिंडी की खेती – (Summer Crops:) भिंडी की फसल भी गर्मियों में बहुत ही अच्छी पैदावार देत्ती है। इसको आप लगभग 3 फ़ीट के गैप पर लगाएंगे तो इसका फैलाव अच्छा होगा और पैदावार भी अच्छी मिलेगी। भिंडी की फसल (Bhindi Ki Kheti) को हर 15 दिन के अंतराल पर संतुलित खाद की जरुरत होती है। भिंडी की फसल तैयार होने पर ही इसकी तुड़ाई करें। जब भिंडी 2-4 इंच लंबी हो जाए तो इसको तोड़ने का समय सही होता है। अधिक दिनों तक तुड़ाई नहीं करने पर पकने के चांस ज्यादा होते हैं।

तो किसान भाइयों ये थी वो फसलें जिनको आप अपने खाली खेत में गर्मियों के दौरान कर सकते हो। इसके अल्वा भी और बहुत सी सब्जियां होती है जिनकी फसल की जा सकती है लेकिन हमने आपको यहाँ केवल वही सब्जियां बताई है जिनकी खेती आसानी से की जा सकती है।

गर्मियों में सब्जी की सफल (Garmiyon Ki Sabji Ki Fasal) खेती करने की कुंजी फसल को पर्याप्त धूप, पर्याप्त पानी और समय पर पोषक तत्व प्रदान करना और कीटों और बीमारियों से अपनी फसल को बचाने के प्रति सतर्क रहना है। बस अगर आपने ये युक्तियाँ अपना ली और इनका का पालन कर लिया तो आपको आपकी गर्मियों की सब्जियों की फसल बहुत ही अच्छा मुनाफा देगी।

अन्य खबरे पढ़े

[feed url=”https://kisanyojana.org/feed/” number=”10″]

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *