बेटियों के लिए सरकार ने दिया तोहफा , सुकन्या समृद्धि योजना में बढ़ाया ब्याज, जानिए नई ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के लिए सबसे अच्छी योजना है और इस योजना में जमा पैसे पर सरकार की तरफ से इनकम टेक्स में भी छूट दी जाती है। सरकार की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है। इस योजना में ब्याज को 0.40 फीसदी बढ़ाया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही से इस योजना में 8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा
अप्रैल से जून की तिमाही के लिए सरकार की तरफ से शुक्रवार को नई ब्याज दरें जारी कर दी गई है। इसमें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली ब्याज राशि को भी बढ़ा दिया गया है अब बेटियों को खाते में अधिक ब्याज मिलेगा। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ब्याज दरों में 0.40 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। अब बेटियों को खाते में जमा राशि पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याज की राशि मिलेगी
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए देश में सबसे लोकप्रिय स्कीम है
सरकार की तरफ से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी इसमें जन्म लेने वाली बच्चियों के सुरक्षित भविष्य के लिए सेविंग स्कीम में पैसे जमा किये जाते है जिसमे सरकार की तरफ से काफी अच्छा ब्याज दिया जाता है। इसमें ग्रांटेड रिटर्न मिलता है
कितनी उम्र तक खुलवा सकते है खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी का खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र अधिकतम 10 वर्ष निर्धारित की गई है। इससे कम उम्र में आपको सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा लेना है। सुकन्या समृद्धि योजना में किये निवेश से बेटी के भविष्य की चिंता कम हो जाती है। आगे की पढाई और शादी के लिए इस योजना के तहत जमा पैसे और ब्याज से आप खर्चा कर सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना नवंबर 2014 में शुरू हुई थी
इस योजना का शुभारम्भ साल 2014 में हुआ था इस योजना के तहत बेटी का एक से अधिक अकाउंट नहीं खोला जा सकता है। और इस खाते में बेटी के 21 वर्ष पूर्ण होने तक आपको राशि जमा करनी होती है इसमें सरकार की तरफ से ब्याज दर में बढ़ोतरी भी कर दी गई है। वर्तमान में इसमें 8 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुरी है
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता की पहचान आईडी
- यदि बेटी पढ़ती है तो स्कूल प्रमाण पत्र
- बैंक का खाता आवेदनकर्ता का
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता कहा पर खुलवाए
किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप अपनी बेटी के लिए खाता खुलवा सकते है। इसमें आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर सभी दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरना होगा। फॉर्म आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक में मिल जाता है। यदि आपके नजदीक कोई बैंक या पोस्ट ऑफिस नहीं है तो आप मुख्य ब्रांच में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते है।