Fasal Jankari

100 दिन खेती और कमाई लगभग 2 लाख रु , किसानों के लिए मुनाफे की खबर

यदि आपके पास कम जमीन है तो भी आप उससे अच्छा मुनाफा कमा सकते है और लगभग सौ दिन के खेती में आप एक से दो लाख रु तक की खेती कर सकते है

रबी और खरीब के बीच किसानो को दो से तीन महीने का समय मिलता है जिसमे किसान नकदी फसल बोकर अच्छी कमाई कर सकते है इसके साथ ही कुछ फसले ऐसी होती है जिनकी बुआई करने सौ दिन बाद फसल ली जा सकती है और किसान इनसे अच्छा मुनाफा कमा सकते है आइये विस्तार से जानते है इन फसलों के बारे में

फूल गोभी की खेती

किसानो के लिए फूल गोभी की खेती करना काफी फायदेमंद हो सकता है फूल गोभी को तैयार होने में करीब 90 दिन का समय लगता है और प्रति एकड़ किसान 80 किंवटल तक फूल गोभी का उत्पादन ले सकते है और मार्किट में फूल गोभी के अच्छे भाव मिल जाते है किसान हर सीजन में फूल गोभी से एक से डेढ़ लाख रूपये तक की कमाई कर सकते है इसमें 30 से 35 हजार रूपये का खर्चा आता है बाकि का मुनाफा और आपको मेहनत शामिल होती है

राजमा के खेती

राजमा का मार्किट में भाव करीब 12 हजार रूपये प्रति किवंटल तक अधिकतम रहता है और प्रति एकड़ किसान दस से बारह किवंटल तक राजमा की फसल ले सकते है और प्रति एकड़ 30 से 35 किलो ग्राम तक बीज की जरुरत होती है और राजमा की फसल लगभग सौ दिन में तैयार हो जाती है इसकी बहुत सी अच्छी किस्मे आती है जो अच्छा उत्पादन देती है किसान राजमा की फसल से सौ दिन में अच्छा मुनाफा कमा सकता है

भिंडी के खेती

भिंडी की फसल आमतौर पर जनवरी माह में बोई जाती है और देश में भिंडी प्रमुख सब्जियों में से एक भी है भिंडी की फसल पचास दिन के लगभग उत्पादन देना शुरू कर देती है और मार्किट में भिंडी का भाव भी अच्छा मिल जाता है और प्रति एकड़ पांच किलो तक भिंडी का बीज काफी रहता है किसान प्रति एकड़ पचास किंवटल तक भिंडी का उत्पादन ले सकते है उन्नत किस्म में उत्पादन बढ़ जाता है मार्किट में आज कल सब्जियों का भाव भी काफी अधिक हो रहा है ऐसे में इन सब्जियों से किसान को अच्छा लाभ मिल सकता है

करेला के खेती

करेला का नाम सुनते है कई लोगो के मन में आता होगा की कड़वा है और कौन खायेगा लेकिन आपको बता दे की करेले के गुण काफी होते है और शरीर को करेला काफी लाभ देता है इसकी खेती किसानो को अच्छा लाभ देती है मंडी में भी इसका भाव पंद्रह रु किलो के हिसाब से मिल जाता है ये भाव कम अधिक भी हो सकता है मार्केट में मांग और आवक पर भाव निर्भर करता है। जनवरी के महीने में करेले की खेती की जाती है 55 दिन में करेले का बेल फल देना शुरू कर देती है किसान इससे अच्छा लाभ कमा सकते है

पालक की खेती

गुणों से भरपूर और हर व्यक्ति को पसंद आने वाली सब्जियों में पालक भी शामिल है इसके साथ ही सलाद के रूप में भी लोग इसका उपयोग करते है पालक की खेती से किसान अच्छा लाभ कमा सकते है इसमें मार्किट में पांच से दस रू का भाव मिल जाता है और प्रति एकड़ इसकी लागत भी कम आती है इसकी खेती से औसत पचास हजार तक की कमाई की जा सकती है

 

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *