गेहू के भाव आसमान पर , 6260 रुपये किवंटल तक बिक रहा है शरबती गेहू,
मार्केट में गेहू की कई किस्मे आती है। और इनमे इस समय शरबती गेहू की किस्म ने मार्किट में धमाल मचाया हुआ है इसके दाम 6260 रुपये किवंटल तक चढ़ गए है। मध्य प्रदेश के अशोक नगर मंडी में शरबती गेहू की चमक से किसान मालामाल हो रहे है। अशोकनगर मंडी में शरबती गेहू 6260 रुपये किवंटल तक बिका है जो की एक रिकॉर्ड है
देश भर में शरबती गेहू अपनी छाप छोड़ चूका है और इस बार तो शरबती गेहू के भाव ने रिकॉर्ड कायम कर दिया है अशोकनगर जिले में शरबती गेहू की कीमत 6260 रुपये किवंटल तक पहुंच गए है
इसका एक कारण और भी है दूसरे राज्यों में इस बार बेमौसम बारिश की वजह से गेहू की फसल को काफी नुकसान हुआ है। शरबती गेहू अपनी चमक के कारण मंडी में अधिक रेट में बिक रहा है। जिन किसानो ने शरबती गेहू की फसल की है वो मालामाल हो रहे है
अशोक नगर मंडी देश की बड़ी मदियो में से एक है। जिले में शरबती गेहू की फसल काफी अधिक की जाती है और शरबती गेहू भारत में काफी मशहूर है और इस बार गेहू की फसल में बेमौसम बारिश की वजह से शरबती गेहू की मांग काफी बढ़ गई है।
रिकॉर्ड तोड़ भाव पर बिका शरबती गेहू
मुढ़ियागढ़ निवासी किसान हरिओम ने शरबती गेहू की फसल की थी और वो अपनी फसल को कृषि उपज मंडी डाक में लाये थे। उनके गेहू की क्वालिटी और चमक इतनी अच्छी थी की उनके गेहू की फसल को मंडी में 6260 रूपये प्रति किवंटल के भाव में बिकी है।
व्यापारियों का कहना है की जिले में होने वाले शरबती गेहू की मांग देश के बड़े बढे शहरो में बहुत अधिक होती है लेकिन इस बार मौसम की वजह से गेहू की फसल में नुकसान हुआ है गेहू की गुणवत्ता पर भी असर हो रहा है इसके कारण देश में शरबती गेहू की मांग बढ़ गई है