Business

SBI FD Scheme: SBI Bank FD में 50 हजार जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा, देखें ब्याज के साथ में पूरी गणना

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में फिक्स्ड डिपॉज़िट (Fixed Deposit) में पैसा लगाकर आज के समय में आप लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। इस साल की पहली तिमाही के लिए ब्याज दरें भी बहुत बेहतरीन दी जा रही है।

SBI Bank FD Scheme – भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से अपने ग्राहकों को अब बेहतरीन लाभ दिया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से अपनी एक नई एफडी स्कीम शुरू की गई है जिसमे निवेश करने पर अधिक रिटर्न तो मिलता है है साथ में सरकारी बैंक होने के कारण आपको निवेश पर पूर्ण सुरक्षा का लाभ भी दिया जाता है।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में फिक्स्ड डिपॉज़िट (Fixed Deposit) में पैसा लगाकर आज के समय में आप लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। इस साल की पहली तिमाही के लिए ब्याज दरें भी बहुत बेहतरीन दी जा रही है। चलिए जानते है भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में फिक्स्ड डिपॉज़िट (Fixed Deposit) में निवेश करने पर आपको कितना ब्याज मिलेगा और साथ में आपको रिटर्न के समय में कितना पैसा मिलने वाला है।

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) एफडी में ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में डिपॉज़िट (Fixed Deposit) में अगर आप पैसा निवेश करते है तो इसमें समय अवधी के अनुसार ब्याज दरें भी अलग अलग होती है। SBI FD Scheme में अगर आपने 1 साल की अवधी के लिए निवेश किया है तो आपको 6.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है।

इसके अलावा 2 साल की एफडी स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.00 फीसदी और 3 साल की समय अवधी वाली एफडी स्कीम में निवेश करने पर आपको 6.75 फीसदी के हिसाब से ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। वहीं अगर आप SBI की 5 साल वाली FD Scheme में निवेश करते है तो बैंक की तरफ से आपको 6.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।

SBI FD Scheme में 50000 हजार पर कितना मिलता है

SBI की FD Scheme में अगर अपने 50 हजार रूपए को 2 साल के लिए निवेश किया है तो आपको बैंक की तरफ से 7.00 फीसदी ब्याज दर का लाभ दिया जाता है और इस हिसाब से आपको मच्योरिटी पर कुल 7219 रूपए ब्याज के रूप में मिलने वाले है। मच्योरिटी पर आपको कुल 57 हजार 219 रूपए दिए जाते है।

वहीं अगर आप अपने 50 हजार को 5 साल वाली FD Scheme में निवेश करते है तो आपको फिर बैंक की तरफ से 6.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जायेगा और इस ब्याज दर के साथ में बैंक आपको मच्योरिटी के समय में कुल 69 हजार 21 रूपए देता है जिसमे आपको 19 हजार 21 रूपए ब्याज के तौर पर दिए जाते है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *