Sanjhi Dairy Yojana : पशुपालन लोन के लिए सरकार शुरू कर रही है नई योजना , सांझी डेयरी योजना एक अप्रैल से होगी शुरू
Sanjhi Dairy Yojana – भारत में कृषि और पशुपालन ग्रामीण एरिया के लिए कमाई का अच्छा साधन है किसान वर्ग के लिए पशुपालन जीवन रेखा के रूप में भी जाना जाता है। और इससे रोजगार भी लोगो को मिलते है। सरकार की तरफ से पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए नए नए तरीके अपनाये जाते है। सरकारी योजनाए चलाई जाती है। और लोगो को डेरी पालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बैंको और सहकारी समितियों की तरफ से लोन भी दिया जाता है।
अभी हरियाणा सरकार के द्वारा घोषणा की गई है की एक अप्रैल से सांझी डेयरी योजना का सुभारम्भ किया जायेगा। जिसके तहत ग्राम पंचायत की जगह पर पशुओ को रखने के टिन शेड बनाये जायेंगे। इससे फायदा ये होगा की जिन पशुपालको के पास पशु रखने की जगह नहीं है वो लोग अपने पशु इन टिन शेड में रख सकेंगे।
इसके साथ ही इस योजना के तहत लोगो को पशुपालन के लिए लोन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चरखी दादरी में सम्प्पन हुई 39 वी पशुधन प्रदर्शनी में सिरकत के दौरान ये बात कही है।
प्रदेश मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने साल 2023 – 24 में जारी बजट में सांझी डेयरी योजना के बारे में बात की है। इस परियोजना में सरकार की तरफ से पंचायत जमीं पर पशुओ के लिये टिन शेड की स्थापना की जाएगी। और इसमें उन लोगो को फायदा मिलेगा।
जिनके पास पशु है लेकिन पशु को बांधने के लिए पर्यापत जगह नहीं है। हर गांव के साथ ऐसी टिन शेड बनाई जाएगी। इसमें सभी ग्रामीणों को इसका फायदा मिलेगा। इस योजना की शुरुआत एक अप्रैल से की जाएगी
पशुपालन के लिए लोन की सुविधा
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर इन पर्दर्शनी के मौके पर कहा की जो परिवार अंत्योदय योजना के तहत जुड़े है और उनकी आय एक लाख रूपये से कम है उनके लिए सरकार की तरफ से उनकी आमदनी बढ़ाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। और इसके लिए सरकार की तरफ से बैंको के माध्यम से इन लोगो को पशुपालन के लिए लोन दिया जा रहा है। इन लोगो को दो लाख रूपये तक का लोन बैंको की तरफ से दिलवाया जा रहा है। इसके लिए सरकार की तरफ से दो हजार करोड़ रु का बजट रखा गया है
पशुपालन की देख रेख के लिए बनेगे पॉलिक्लिनिक
प्रदेश में पशुओ की देखभाल और पशुओ में होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए छह पॉलिक्लिनिक बनाये जाने है। चरखी दादरी में एक पॉलिक्लिनिक स्वीकृत है। इस समय प्रदेश में 7 पशु पॉलिक्लिनिक मौजूद है। इसके साथ ही गौ वंश का बजट भी बढाकर सरकार ने 400 करोड़ कर दिया गया है