Business

Post Office Scheme: 10 हजार मासिक निवेश से 7 लाख, डाकघर की ये स्कीम है बड़े काम की, देखे कैसे पायें लाभ

Post Office Scheme – डाकघर की बहुत सी ऐसी स्कीम है जिनमे निवेश करने के बाद में आपको काफी अधिक ब्याज अर्जित करने का मौका मौजूदा समय में दिया जा रहा है। आप हर महीने के अपने 10 हजार रूपए के निवेश को 10 लाख में बदल सकते है। बस एक अच्छी सी स्कीम में निवेश करना होगा और निवेश की समय अवधी पर आपको ध्यान देना होगा।

डाकघर की स्कीम में मौजूदा समय में अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। सरकार की तरफ से ब्याज दरों में कुछ समय पहले ही 30 बेसिक पॉइंट की बढ़ौतरी की गई थी जिसके चलते डाकघर की बचत योजनाओं में ब्याज दरों में इजाफा हो गया था। ये बढ़ौतरी 31 मार्च 2024 तक है और इसके बाद फिर से ब्याज दरों में संसोधन होगा।

डाकघर की रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) में मौजूदा समय में निवेश करना सबसे फायदे का सौदा होने वाला है क्योंकि इसमें ग्राहकों को 6.5 फीसदी तक की ब्याज दरों का लाभ मिलने लग रहा है। ब्याज दरों में वृद्धि से पहले ये ब्याज दर 6.2 फीसदी के हिसाब से मिल रही थी। इसी स्कीम में निवेश करने के बाद में आपको डाकघर की तरफ से 10 लाख रूपए का मच्योरिटी रिटर्न मिलने वाला है। कैसे आपको ये पैसा मिलेगा और कैसे निवेश होगा इसके बारे में चलिए आपको सबकुछ डिटेल में बताते है।

कंपाउंडिंग के आधार पर गणना

डाकघर की इस स्कीम में आपको अपने पैसे को 5 साल के लिए निवेश करना होता है लेकिन आपको ब्याज की गणना तिमाही के आधार पर होती है। इस पर डाकघर की तरफ से आपको कंपाउंडिंग का लाभ भी दिया जाता है जिसकी वजह से आपका पैसा बेहिसाब से बढ़ता जाता है और यही वजह है की आपको कम समय में अधिक रिटर्न का लाभ मिलता है।

इस स्कीम में 5 साल के लिए आपने नवीश किया है और जैसे ही आपके 5 साल पुरे होने वाले हो तो आप इस स्कीम को अगले 5 सालों के लिए और आगे बढ़ा सकते है। स्कीम के 5 साल आगे बढ़ने के बाद में आपको पुराणी वाली ही ब्याज दरों का लाभ मिलता रहता है जिसकी वजह से आपको और भी अधिक ब्याज अर्जित करने का मौका मिल जाता है तथा रिटर्न में काफी अधिक बढ़ौतरी हो जाती है।

10 हजार महीना जमा पर देखें गणना

डाकघर की इस स्कीम में आपने अगर हर महीने 10 हजार रूपए निवेश करने का विचार किया है और 5 साल के लिए आप ये निवेश कर रहे है तो आपको बता दें की 5 साल में आपकी तरफ से किया गया कुल निवेश 6 लाख रूपए का हो जाता है। इस पर डाकघर की तरफ से आपको ब्याज दरों और कंपाउंडिंग का लाभ दिया जाता है।

10 हजार महीना जमा करने के बाद में आपको 5 साल के बाद में कुल 1 लाख 10 हजार रूपए ब्याज के रूप में मिलते है और मच्योरिटी पर कुल अमाउंट आपको 7 लाख 10 हजार रूपए का मिलता है।

100 रूपए से निवेश शुरू

डाकघर की इस स्कीम में आप अपने निवेश की शुरुआत केवल 100 रूपए से भी कर सकते है और इसके आगे 100 रूपए के गुणांक में आप चाहे उतने पैसे को निवेश कर सकते है। इस स्कीम में शुरुआत में ही आपको ये सुनिश्चित करना होता है की आपको हर महीने कितने का निवेश करना है और उसके अनुसार ही आपका 5 साल के लिए निवेश शुरू होता है।

इस स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा को डाकघर की तरफ से निर्धारित नहीं किया गया है इस वजह से आप चाहे उतने रूपए इस स्कीम में निवेश कर सकते है और अच्छा तगड़ा लाभ कमाई कर सकते है। समय से पहलेनिकसी पर आपको ब्याज दरों का लाभ नहीं दिया जाता है इसलिए कोशिश करें की समय से पहले निकासी ना होने पाए तभी आपको पूरा लाभ मिलने वाला है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *