PM Yojana 2023

किसानो के लिए खुशखबरी : किसानो को मिलती है लोन की सुविधा , ऐसे करें आवेदन

किसानो के लिए सरकार की तरफ से काफी मदद की जाती है इस बार देश के 14 करोड़ किसानो के लिए अच्छी खबर है उनके खाते में अब 15 लाख रूपये तक आने वाले है

अगर आप भी किसान है और आपका भी नाम प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत जुड़ा है तो तो यह खबर आपके ल‍िए ही है. सरकार की तरफ से पीएम क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त की तैयार‍ियां शुरू की जा चुकी हैं.लेकिन अभी सरकार की तरफ से कब ये राशि किसानो के खाते में भेजी जानी है इसकी घोषणा नहीं की गई है . मौजूदा सरकार की तरफ से किसानों की आमदनी बढ़ाने के ल‍िए लगातार प्रयास किये जा रहे है . इसके लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं शुरू की गई हैं. और इसी वजह से सरकार की तरफ से किसानो को अपना नया बिजनेस शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही हैं. आइये जानते है किसानो को क्यों और किस कारण से ये रूपये दिए जायेंगे

किसानो के खातों में डाली जाएगी 15 लाख की राशि

देश में हजारो किसान है . सरकार की तरफ से अब उन किसानो के लिए (PM Kisan FPO Yojana) चलाई गई है जो किसान कृषि के आलावा अपना और बिज़नेस करना चाहते है इस योजना के तहत क‍िसान प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. देश का कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता है सरकार की तरफ से किसानो को कृषि के साथ अन्य बिज़नेस के लिए किसानो की आर्थिक मदद के लिए ये योजना चलाई गई है . इस योजना में मिलने वाले 15 लाख रूपये की सहायता राशि के लिए किसानो को एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी बनानी होगी. इससे किसानों को खेती से जुड़े उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने में भी आसानी होगी.

PM Kisan FPO Yojana में ऐसे करना होगा आवेदन

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसका लिंक निचे दिया गया है
  • जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते है।
  • होम पेज पर द‍िए गए एफपीओ का ऑप्‍शन दिया गया है उस पर क्लिक करें.
  • यहां ‘रजिस्ट्रेशन’ का ऑप्‍शन मिलता है। इस पर क्लिक करें और फॉर्म आपके सामने खुल गया होगा.
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों सावधानी पूर्व दर्ज कर दें. और डॉक्यूमेंट अपलोड करे
  • इसके बाद पासबुक या कैंसिल चेक या आईडी को स्कैन करके अपलोड करें.
  • आख‍िर में सब्मिट के विकल्प पर क्लिक करें.

[button color=”primary” size=”big” link=”https://enam.gov.in/web/stakeholders-Involved/fpos” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]Online Link[/button]

पीएम किसान FPO में ऐसे करना होगा लॉगिन

  • प्रधानमंत्री किसान FPO योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद आप होम पेज पर द‍िए गए एफपीओ का ऑप्‍शन मिलता है इस पर क्लिक करें.
  • अब आप लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलेगा.
  • इसमें यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • इसके साथ ही आप लॉगइन कर लेंगे.

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *