Kisan Yojana

अब किसानो को मिलेंगे हर साल 12 हजार रूपये और एक रूपये में होगा फसल बीमा

अभी राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसान के हित के लिए नए बजट सत्र में 6,900 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है। इसमें किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की तरफ से अब किसानो को पीएम किसान योजना की तर्ज पर 12 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 2023 – 24 के बजट में 6,900 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गई है।

नमो शेतकरी महासंमन निधि योजना के तहत किसानो को होगा फायदा

महाराष्ट्र राज्य में केंद्र सरकार की योजना पीएम किसान योजना की तर्ज पर नमो शेतकरी महासंमन निधि योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत राज्य के 1.15 करोड़ किसानों को 6000 रुपये वार्षिक दिया जाना है।। और पीएम किसान योजना में तो उनको साल में छह हजार की राशि तो मिल ही रही है। इन दोनों योजनाओ को मिलाकर अब किसानो को एक साल में 12 हजार रूपये की धनराशि प्राप्त होगी। नमो शेतकरी महासंमन निधि योजना के लागु होने के बाद किसानो को दोहरा फायदा होने वाला है।

फसल का बीमा होगा मात्र एक रूपये में

राज्य सरकार की तरफ से किसानो की फसलों में होने वाले नुकसान से बचाव के लिए अब एक रूपये में फसल बीमा योजना चलाई गई है। इसमें सरकार पर 3,312 करोड़ रुपये का अतरिक्त बोझ पड़ेगा। प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर कोई भी किसान एक रूपये में अपनी फसल के लिए बीमा पंजीकरण करवा सकते है। और इसमें किसानो को एक फायदा और मिल रहा है। फसल बीमा होने के बाद बीमा में भरे जाने वाली किस्तों की राशि सरकार के फण्ड से जारी की जाएगी। इसलिए किसान सिर्फ एक रूपये में अपनी फसल का बीमा करवा सकते है।

धान के लिए सब्सिड़ी

जो किसान धान की खेती करते है उनके लिए सरकार की तरफ से 15 हजार की सब्सिड़ी प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की गई है

महाराष्ट्र बजट

साल 2023 से 2024 के बजट में सरकार की तरफ से 14 जिलों के किसानो को PDS के जरिये मिलने वाले अनाज के बदले अब 1800 रूपये नकद दिए जायेंगे और बेमौसम होने वाली बारिश और प्राकृतिक आपदाओं में होने वाले नुकसान का आंकलन सरकार की तरफ से अब टेक्नोलॉजी के आधार पर किया जायेगा। इसमें ड्रोन और उपग्रह की मदद ली जाएगी। और इन्ही के आधार पर पंचनामा तैयार होगा

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *