Kisan Yojana

किसान ने मात्र 6 हजार रूपये से कमाए 2 लाख रूपये, जानिए कौनसी फसल उगाई

यदि आपके पास अधिक पूंजी नहीं है और आप अपना खुद का कोई बिज़नेस करना चाहते है तो आपको एक अच्छा उदाहरण हम इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले है। और इस बिज़नेस में आप तीन महीने में ही दो लाख तक की इनकम कर सकते है।

आज बात करते है पश्चिमी चम्पारण जिले के मझोलिया प्रखंड में बरवलिया गांव के किसान की जिसने मात्र छह हजार रूपये की लागत से तीन महीने में ढाई लाख तक की कमाई की है और आज के समय में वो किसान अपने गांव के लोगो के लिए आदर्श बने चूका है

भरवलिया गांव किसान रामचंद्र की बात कर रहे है। बिहार में चल रही बागवानी मिशन के तहत रामचंद्र जी को मशरूम की खेती की जानकारी मिली और इन्होने छह हजार रु में मशरूम के बैग ख़रीदे और अपने घर पर लगाए थे और तीन महीने बाद उनको मशरूम की खेती से छह हजार रूपये खर्च करने के बाद ढाई लाख रु की कमाई हुयी है। इस समय उनके फार्म पर 400 बैग मशरूम के लगे है

रामचंद्र ने बताया की दो साल पहले उन्होंने मशरूम की खेती शुरू की थी और उन्होंने जब मशरूम की खेती शुरू की थी तब उनको बागवानी मिशन के तहत 90 प्रतिशत का अनुदान मिला था। जिसके कारन 60 रूपये प्रति बैग के हिसाब से मिलने वाला मशरूम उनको सर्कार की तरफ से 6 रूपये प्रति बैग के हिसाब से मिला उन्होंने 200 बैग ख़रीदे थे। सरकार की इस योजना के तहत बागवानी विभाग की तरफ से किसानो को शुरू में 200 बैग की पहली खेप जारी की जाती है। रामचद्र जी को मशरूम की फसल के लिए बीज काफी सस्ते दामों पर मिल गए थे

[feed url=”https://kisanyojana.org/” number=”5″]

उत्पादन क्षमता

किसान रामचद्र जी बताते है की प्रति बैग 10 दिन के बाद 4 किलो तक मशरूम की पैदावार हो जाती है। और उसको मार्किट में बेचने पर आपको 80 रूपये प्रति किलो के हिसाब से भाव मिल जाते है। यदि आप मार्किट की बजाय इसको रिटेल में बिक्री करते है तो आपको इसके अधिक भाव मिलते है। रिटेल में मशरूम 100 से 150 रु प्रति किलो तक बिक जाता है। आप भी रामचंद्र की तरफ मशरूम की खेती कर सकते है। इसके लिए बागवानी विभाग की तरफ से मुफ्त में ट्रेनिंग भी प्रदान की जाती है और बीज के लिए सब्सिड़ी भी दी जाती है। मशरूम की खेती में मेहनत कम और मुनाफा ज्यादा है।

बागवानी मिशन के तहत ट्रेनिंग कहा पर होती है

किसान रामचंद्र जी ने बताया की बिहार सरकार की तरफ से चलाई जा रही बागवानी मिशन योजना का लाभ कोई भी किसान ले सकता है। इसके लिए उनको
horticulture bihar.gov.in पर पर आवेदन करना होता है। इसमें आपको होमपेज पर योजनाओ की लिस्ट मिलती है जिसमे आपको योजना को सेलेक्ट करना है और फिर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए आधार कार्ड, अपना फोटो, मशरूम ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, ले आउट प्लान तथा एस्टीमेट होना जरूरी है. ऑनलाइन अप्लाई करने के 15 दिनों में अधिकारी निरीक्षण करेंगे. फिर 90 प्रतिशत की सब्सिडी पर मैक्सिमम 200 मशरूम फसल का बैग कृषि केंद्र से उपलब्ध करा दिया जाएगा. उत्पादन अच्छी हो इसलिए इसके तहत आपको ऑयस्टर मशरूम की प्रजाति ही उपलब्ध कराई जाती है.

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *