Rajasthan Sarkari YojanaSarkari Yojana

सरकार दे रही है पशु मरने पर 40000 रूपए – देखिये क्या है Kamdhenu Bima Yojana

राजस्थान सरकार अपने राज्य में पशुपालन करने वाले किसानो के पशुओं का बिमा करती है। इस योजना के तहत राज्य के सभी किसान अपने दो पशुओं का बिमा करवा सकते हैं । अगर उन पशुओं की किसी भी कारण से अचानक मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा उस परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 40000 रूपए प्रति पशु के हिसाब से दिए जाते हैं।

Kamdhenu bima yojana: भारत बहुत बड़ा देश है और इसकी ज्यादातर आबादी खेतीबाड़ी और पशुपालन का कार्य करती है जिससे उनका गुजर बसर चलता है। लेकिन कभी कभी उन पर भी मुसीबतों का पहाड़ टूट जाता है। पशुपालन करने वाले हमारे किसान भाइयों को कई बार किसी बीमारी के कारण या फिर दुघटना के कारण अपने पशुओं को खोना पड़ता है। ऐसे में किसान भाइयों के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से कामधेनु बिमा योजना की शुरुआत करके किसान भाइयों को राहत देने का काम किया है।

सरकार देगी 40000 रूपए का मुआवजा

किसान भाइयों आपको तो मालूम ही है की अभी एक बीमारी आए हुए है पशुओं में जिसका नाम है लम्पी। इस बीमारी से प्रदेश में लाखों पशुओं को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में सरकार लम्पी से मरने वाले पशुओं के लिए पशु मालिक को 40000 रूपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। ये घोषणा राजस्थान के बजट में बीते 10 फरवरी को की गई थी जिसमे लम्पी रोग से मरने वाली गायों के मालिकों को सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कामधेनु बिमा योजना के तहत 40000 रूपए का मुआवजा दिया जायेगा।

क्या है मुख़्यमंत्री कामधेनु बिमा योजना

राजस्थान सरकार अपने राज्य में पशुपालन करने वाले किसानो के पशुओं का बिमा करती है। Kamdhenu bima yojana के तहत राज्य के सभी किसान अपने दो पशुओं का बिमा करवा सकते हैं । अगर उन पशुओं की किसी भी कारण से अचानक मृत्यु हो जाती है तो सरकार द्वारा उस परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 40000 रूपए प्रति पशु के हिसाब से दिए जाते हैं। अगर किसी किसान भाई के दोनों पशु जिनका बिमा कर रखा है, मर जाते है तो उसको 80000 रूपए की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से इस योजना के तहत दी जायेग।

मुख़्यमंत्री कामधेनु बिमा योजना का उद्देशय क्या है

Kamdhenu bima yojana: पशुपालन करने वाले परिवारों को उनके पशुओं की असमय मृत्यु होने पर सरकार उनको आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इससे किसानो को कुछ राहत मिल जाती है। इसी उद्देशय के तहत सरकार की तरफ से मुख़्यमंत्री कामधेनु बिमा योजना की शुरुआत की गई है। खासकर गोवंश पालक किसानों को जिनके गोवंश लम्पी बीमारी से कारण मर गए थे उनको सरकार द्वारा आर्थिक मदद देने के लिए राजस्थान सरकार का ये एक उत्कृष्ट कदम है। इससे पशुपालन करने वाले किसानो को पशुपालन का कार्य करने में मदद मिलती है।

राजस्थान सरकार द्वारा साल 2023 -24 के लिए मुख़्यमंत्री कामधेनु बिमा योजना के तहत 750 करोड़ का बजाय निर्धारित किया है। इससे प्रदेश के पशुपालन करने वाले परिवारों को आर्थिक मदद देने का सरकार ने ऐलान किया है। प्रदेश में इस योजना के जरिये पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *