Fasal Jankari

इस पेड़ से होगी हर महीने 20 हजार तक की कमाई

जो किसान बागवानी करते है उनके लिए करोंदा की खेती काफी मुनाफा दे सकती है और इस पेड़ को आप खेतो के मेंड़ और बीच में आसानी से लगा इसके है एक एकड़ में 100 पेड़ लगाकर किसान महीने में 20 हजार रु तक की कमाई कर सकते है इस लेख में जानते है आप किस प्रकार से इस पेड़ की खेती कर सकते है

करौंदा की खेती

ये पेड़ खेतो में लगाने के बाद इसको अधिक देखभाल की जरुरत नहीं होती है क्योकि इसके पेड़ में कांटे होते है जो किसी भी जंगली जानवर से इस पेड़ की सुरक्षा करते है वही पर ये पेड़ सूखे को सहन करने में काफी सक्षम है जिसकी वजह से रेतीले इलाको में भी आसानी से हो जाते है लेकिन ठण्ड के मौसम में करौंदा की खेती नहीं हो सकती है इसके पौधे की हाइट छह से सात फ़ीट की होती है

करौंदा की खेती के लिए मिटटी

अगर आपको करौंदा का अच्छा उत्पादन लेना है तो इसके लिए आपको देखना होगा की करौंदा के पेड़ के पास पानी की निकासी अच्छी हो इसके साथ ही बलुए दोमट मिटटी इसके लिए काफी अच्छी मानी जाती है जिसका PH मान 6 से 8 तक का होना चाहिए

सिंचाई की व्यवस्था

करौंदा का अच्छा उत्पादन लेने के लिए सिंचाई की अच्छी व्यस्था होनी जरुरी है क्योकि जैसे जैसे पौधा विकसित होता है इसको पानी जरुरत होती है गर्मी के मौसम में दस से पंद्रह दिनों के अंतराल पर इसके पोधो में पानी देते रहना जरुरी है वही सर्दियों में सिंचाई की जरूरत नहीं होती है

खाद उर्वरक

sdfss
फलो की तुड़ाई

बसंत ऋतू में करौंदा के पौधो में फल आना शुरू हो जाते है इसके बाद बारिश शुरू होने के बाद फल पकने शुरू हो जाते है पोधो को लगाने के चार साल बाद किसान भाई फलो की तुड़ाई जरूर करे करोंदे के फल की मार्किट में काफी मांग होती है और इसके इस्तेमाल कई तरफ से उत्पाद बनाने में भी होता है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *