Fasal Jankari

Gehu Katne Ki Machine 2023 | गेहू काटने की मशीन की कीमत | गेहू काटने की सबसे सस्ती मशीन

इस गेहूं काटने की मशीन की सबसे अच्छी बात ये है की ये उस जगह भी बड़ी आसानी से पहुँच जाती है जहां पर कंबाइन और हार्वेस्टर भी नहीं पहुँच पाती। इसके अलावा ये मशीन गेहूं की फसल को बिलकुल निचे से करीब 3 से 4 इंच के आसपास से गेहूं की कटाई कर सकती है। जिन किसान भाइयों ने अपने खेत में पानी देने के लिए मेंढ़ बनाई थी उनके लिए तो ये मशीन बहुत ही बेहतर तरीके से काम करती है क्योंकि इसको प्रत्येक क्यारी के हिसाब से ऊँचा निचा किया जा सकता है।

Gehu Katne Ki Machine 2023 – भारत आगे बढ़ रहा है और भारत के किसान अब आधुनिक खेती करने लग गए है। किसान भाई अब टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हाईटेक खेती करने में जुटे हैं। ऐसे में जब बात फसल कटाई की आती है तो फिर किसान भाई पीछे कहां रहने वाले हैं। आज के इस आर्टिकल में हम Gehu Katne Ki Machine के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस आर्टिकल को लिखने का मुख्य कारण यही है की जो किसान भाई आधुनिक मचिनो के इस्तेमाल या फिर उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहे तो उसे इधर उधर ना भटकना पड़े। इस आर्टिकल में हम Gehu Katne Ki Machine के बारे में डिटेल में बात करने वाले हैं।

Table of Contents

गेहूं की कटाई में बहुत ही मेहनत लगती है ऐसे में सभी किसान भाई कुछ ऐसी मशीन ढूंढते है जो उनके गेहू की कटाई का काम आसान कर दे। ऐसे में हम आज यहां आपको Gehu Katne Ki Machine रीपर बाइंडर मशीन के बारे में बताएँगे। साथ में या भी बताएँगे की रीपर बाइंडर मशीन कितने प्रकार की आती है और Gehu Katne Ki Machine के प्राइस क्या हैं। Reaper Binder Machine के क्या क्या फायदे हैं और क्या क्या नुकसान है इसके बारे में भी जानेंगे। सभी किसान भाइयों से निवेदन है की इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसके अलावा आपके पास कोई सवाल है तो उसे आप कमेंट में माध्यम से हमें लिख कर भेज सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान बताने की कोशिश करेंगे। आप हमें किसान योजना के WhatsApp Group के माध्यम से भी फॉलो कर सकते हो जहां आपको रियल टाइम में ख़बरें और न्यूज़ अपडेट मिलते रहेंगे।

 

गेहूं काटने वाली रीपर बाइंडर मशीन – Gehu Katne Ki Machine Kaun Kaun Si Hai

 

गेहू काटने की सबसे बेहतरीन मशीन इस समय रिपर बाइंडर मशीन है जो लगभग 25 मजदूरों का काम एक दिन में ही कर देती है। इससे और भी ज्यादा काम लिया जा सकता है। ये निर्भर करता है रिपर बाइंडर मशीन (Reaper Binder Machine) को ऑपरेट करने वाले ऑपरेटर पर। इस गेहूं काटने की मशीन की सबसे अच्छी बात ये है की ये उस जगह भी बड़ी आसानी से पहुँच जाती है जहां पर कंबाइन और हार्वेस्टर भी नहीं पहुँच पाती। इसके अलावा ये मशीन गेहूं की फसल को बिलकुल निचे से करीब 3 से 4 इंच के आसपास से गेहूं की कटाई कर सकती है। जिन किसान भाइयों ने अपने खेत में पानी देने के लिए मेंढ़ बनाई थी उनके लिए तो ये मशीन बहुत ही बेहतर तरीके से काम करती है क्योंकि इसको प्रत्येक क्यारी के हिसाब से ऊँचा निचा किया जा सकता है।

गेहूं कटाई करने की मशीन रिपर बाइंडर मशीन (Reaper Binder Machine) की कीमत भी ज्यादा नहीं होती इसलिए किसान भाई इसे आसानी से अफोर्ड भी कर सकते है और ये मशीन खरीदने के एक साल में ही किसान भाई इसकी कीमत भी वसूल कर लेते हैं। गेहूं की कटाई करने में इस रिपर बाइंडर मशीन (Reaper Binder Machine) का इस्तेमाल बहुतायत किया जाता है। गेहूं की फसल को काटने के साथ साथ ये रिपर बाइंडर मशीन गेहूं, ज्वार, बाजरा, मक्का, धान, मूंग, चना आदि की फसल को काटने में भी सक्षम होती है। इसलिए किसान भाई इस मशीन से अपनी लगभग सभी फसलों की कटाई कर सकते है।

गेहूं काटने की मशीन रिपर बाइंडर कितने प्रकार की होती है ? -Gehu Katne Ki Machine Kitne Parkar Ki Hoti Hai

 

गेहूं कटाई करने की मशीन रिपर बाइंडर की बात करें तो ये दो प्रकार की होती है। इन दोनों प्रकार की मशीनों के बारे में हमने यहां निचे इस आर्टिकल में बताया है। साथ में हम इन मशीनों के प्राइस के बारे में भी आगे बात करने वाले है। चलिए पहले देख लेते हैं की रिपर बाइंडर मशीन कितने प्रकार की होती है।

बाजार में फसल काटने की रिपर बाइंडर मशीन दो प्रकार की मिलती है।

 

स्वचालित रिपर बाइंडर मशीन

 

ये रिपर बाइंडर आटोमेटिक मशीन होती है जिसमे अपना खुद का इंजिन लगा हुआ होता है। इसको ट्रैक्टर से जोड़ने की जरुरत नहीं होती। इसमें लगा हुआ इंजिन इसको चलाता है।

ट्रैक्टर अटैच्ड रिपर बाइंडर मशीन

 

ये रिपर बाइंडर मशीन में अपना खुद का कोई भी इंजिन नहीं होता। इसको चलाने के लिए ट्रैक्टर की सहायता लेनी होती है। फसल कटाई के लिए इस रिपर बाइंडर मशीन को ट्रैक्टर के साथ जोड़ दिया जाता है और फिर ट्रैक्टर इसको चलाता है। ये वाली रिपर बाइंडर मशीन आटोमेटिक रिपर बाइंडर मशीन की तुलना में काफी बड़ी होती है और कटाई के समय एक बार में ज्यादा एरिया को कवर करती है।

रिपर बाइंडर मशीन के फायदे – Tractor Se Gehu Katne Ki Machine

 

तो जैसा की हमने गेहूं काटने की मशीन के बारे में तो जान लिया है। अब ये भी जान लेते हैं की गेहू काटने की मशीन रिपर बाइंडर मशीन के फायदे क्या क्या हैं। क्योंकि अगर आप रिपर बाइंडर मशीन खरीद रहे है या फिर इसका इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो आपको इस मशीन के फायदों के बारे में भी पता होना चाहिए। तो फिर चलिए बिना देर किये देखते है की रिपर बाइंडर मशीन के क्या क्या फायदे हैं।

  • रिपर बाइंडर मशीन फसल की कटाई के साथ साथ उसके बंडल बनाने में भी सक्षम होती है।
  • रिपर बाइंडर मशीन फसल की कटाई बिलकुल निचे से कर सकती है।
  • रिपर बाइंडर मशीन फसल की कटाई बहुत ही सफाई से करती है।
  • रिपर बाइंडर मशीन की कटाई के बाद खेत में ठूंठ बिलकुल भी नहीं बचते।
  • रिपर बाइंडर मशीन से कटाई करने पर फसल के भूसे वाले भाग को भी नुकसान नहीं होता और उसे आसानी से भूसा बनाया जा सकता है।
  • रिपर बाइंडर मशीन से केवल गेहूं की ही कटाई नहीं अपितु इससे चना, गेहूं, जौ, धान, सरसों, मक्का आदि फसलों की कटाई के काम भी किये जा सकते हैं।
  • रिपर बाइंडर मशीन से 1 घंटे में लगभग एक एकड़ फसल की कटाई की जा सकती है।
  • रिपर बाइंडर मशीन किसानो के समय और मेहनत दोनों को बचाती है।
  • रिपर बाइंडिंग मशीन चाहे आटोमेटिक हो या ट्रैक्टर के साथ जोड़ने वाली, दोनों में ही इसको लाने ले जाने और चलाने में कोई भी परेशानी नहीं होती।

तो किसान भाइयों ये मोठे तौर पर कुछ खूबियां हमने आपको बताई है जो रिपर बाइंडर मशीन के इस्तेमाल करने पर आपको देखने को मिलेंगी। इसके अलावा और भी बहुत सारी खूबियां है जो रिपर बाइंडर मशीन में देखने को मिलती है। किसान भाइयो अब हम ये जान लेते हैं की रिपर बाइंडर मशीन अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ये आपको कितने रूपए में मिलेगी।

रीपर बाइंडर मशीन का प्राइस क्या है -Gehu Katne Wali Machine Ke Price

 

जब बात गेहू काटने की मशीन के प्राइस की आती है तो आपको बता दें की रिपर बाइंडर मशीन सस्ते में ही मिलती है। इस मशीन को हर एक किसान भाई अफोर्ड कर सकते हैं। और आपको ये भी बता दें भाइयों की आप इस मशीन को खरीदने के बाद केवल एक ही सीजन में इसकी कीमत वसूल लेंगे। मैं खुद किसान हूँ और मैंने इस चीज को आजमाया है इसलिए अपना पर्सनल एक्सपीरियन्स आपको बता रहा हूँ। आपको ऐसे खरीदने और इस्तेमाल करने के बाद बिलकुल भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आने वाली है। तो चलिए अब रिपर बाइंडर मशीन के रेट के बारे में आपको बता देते हैं।

वैसे तो बाजार में रिपर बाइंडर मशीन के कई तरह के मॉडल मौजूद है। सभी मॉडल काम एक ही करते है बस थोड़ा बहुत अंतर होता है। और वो होगा भी क्योंकि हर कंपनी चाहती है की उसकी मशीन बेस्ट लगे। लेकिन किसान भाइयों काम सभी मशीन एक ही करती है और वो है फसल कटाई का। तो बाजार में मौजूद रिपर बाइंडर मचिनो का प्राइस देखिये यहां निचे दिया है हमने।

गेहूं काटने की मशीन के रेट क्या हैं – Gehu Katne Ki Machine Ke Price

फसल कटाई की हैंड रीपर मशीन – Gehu Katne Ki Hand Reaper Machine

 

हैंड रीपर मशीन का बाउट ही बेहतरीन करती है। इसकी मार्किट में डिमांड भी काफी रहती है। अगर आप इस हैंड रीपर मशीन को खरीदना चाहते हैं तो ये मशीन आपको करीब 31 हजार के आस पास पड़ेगी।

फसल कटाई की स्ट्रॉ रीपर मशीन – Gehu Katne Ki Stra Reaper Machine

 

ये मशीन हैंड रिपर मशीन से बेहतरीन है और इसके काम करने का तरीका भी बेहद लाजवाब है। अगर किसान भाई इस मशीन को खरीदेंगे तो ये लगभग उनको 2 लाख 80 हज़ार रूपए के आसपास में पड़ेगी।

फसल कटाई की वाकिंग रीपर मशीन – Gehu Katne Ki Walking Reaper Machine

 

गेहू काटने की मशीन वाकिंग रीपर की बात करें तो ये वाली स्ट्रा रिपर से सस्ती है लेकिन सस्ती होने के बाद ही काम बहुत ही शानदार करती है। इसको आप खरीदने का मन अगर बना रहे हैं तो ये आपको केवल और केवल 75 हजार रुपये में मिल जाएगी।

फसल कटाई की ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन – Gehu Katne Ki Tractor Wali Machine

 

ये मशीन भाई बड़े साइज़ की है और इसको ट्रैक्टर के जरिये ऑपरेट की जाता है। मशीन बड़ी है तो इसके दाम भी ज्यादा हैं। लेकिन जितने दाम ज्यादा है उतना ही काम भी ज्यादा करके देगी आपको। इस मशीन की मार्किट में प्राइस लगभग 3 लाख 40 हजार रुपये है।

फसल कटाई की वसुंधरा कृषि यंत्र – Gehu Katne Ki Vashundhra Krishi Yantra

 

ये गेहू काटने की मशीन सबसे सस्ती है। इसको किसान भाई मात्र 53 हज़ार रूपए में अपने घर ले जा सकते है , गेहू या फिर अन्य फसल की कटाई इस मशीन से भी बहुत ही बेहतरीन होती है।

फसल कटाई की स्वचालित रीपर मशीन – Gehu Katne Ki Automatic Reaper Machine

 

जैसा की नाम से भी पता लगता है इस मशीन को चलने के लिए ट्रैक्टर की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस मशीन में अपनाखुद का इंजिन लगा हुआ होता है और ये रिपर बाइंडर मशीन उस इंजीने की मदद से फसल की कटाई करती है। इस मचिनेमे इंजीने लगा है इसलिए इसका रेट थोड़ा ज्यादा है। लेकिन इतना भी नहीं की किसान भाई इसे अफोर्ड ना कर सके। इस मशीन को आप मात्र 1 लाख 10 हज़ार रूपए में खरीदकर अपने घर लेकर जा सकते हो।

आखिर में

 

तो किसान भाइयों इस आर्टिकल में आपने जाना गेहूं और अन्य फसल काटने वाली रीपर बंधन मशीन के बारे में। अगर आपके मन में इसको लेकर कुछ सवाल अभी भी हैं तो आप हमें बिना किसी समस्या के निचे कमेंट जरूर करें। हम आपके सवालों का इन्तजार कर रहे है। आपको हमारा गेहू काटने की मशीन का ये आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो शेयर जरूर करना। हमें एक एक आर्टिकल को लिखने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। और वैसे भी शेयर करना तो बिलकुल फ्री है। इसलिए जरूर करना। और हाँ अगर आप हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारे किसान योजना के व्हाट्सअप ग्रुप का लिंक आपको ऐसी वेबसाइट पर मिल जायेगा। हमें ज्वाइन जरूर करना। धन्यवाद – जय हिन्द – जय जवान – जय किसान

 

Article Related Keyword: 

gehu katne ki machine price gehu katne ki machine price in india 2022 gehu katne ki machine price in india 2023 gehu katne ki machine price in india 2021 gehu katne ki machine tractor wali price gehu katne ki machine hath wali price gehu katne ki machine tractor wali gehu katne ki machine price near madhya pradesh gehu katne ki machine price in uttar pradesh dhan gehu katne ki machine price bcs gehu katne ki machine price olx gehu katne ki machine dhan gehu katne ki machine tractor se gehu katne ki machine price tractor se gehu katne ki machine hath se gehu katne ki machine bcs gehu katne ki machine What is Reaper-Binder machine? What is the price of Reaper-Binder machine? What is the price of binder reaper machine in India? What is the use of reaper machine? Are binding machines worth it? What is rice reaper machine? hat is the harvesting capacity of a typical Reaper-Binder? What is the price of iron cutter? Why is it called a reaper? What are the advantages of mechanical reaper? Is the reaper still used today?

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *