Fasal Jankari

कपास की बम्पर उत्पादन देने वाली टॉप किस्में

भारत देश कपास के उत्पादन में विश्व में दूसरे स्थान पर काबिज है और कपास एक नकदी फसल है ये मालवेसी परिवार की सदस्य है इसको सफ़ेद सोना भी कहा जाता है कपास से कई तरफ से के उत्पाद बनते है कॉटन से उत्तम गुणवत्ता के कपड़े तैयार किये जाते है

पशुओं के लिए खल बिनौला के उत्पाद मिलते है कपास के लिए काली मिटटी सबसे अच्छी मानी जाती है काली मिटटी में बहुत अधिक मात्रा में पोषक तत्व होते है जो कपास के लिए अच्छे होते है

कपास की देश में बहुत से उन्नत किस्मे तैयार की गई है जो अधिक उत्पादन देने में सक्षम है वैसे तो कपास की खेती काली मिटटी के आलावा अनन्य प्रकार की भूमि में भी कर सकते है आइये जानते है कपास की कुछ उन्नत किस्मो के बारे में

वैरायटी बिजाई समय 
अजीत-199 बीजीमई – जून
आरसीएच 773 कपासअप्रैल-जून
सरपास 7172 बीजीअप्रैल से मई
 यूएस 51मई – जून
यूएस 71मई – जून
मनी मेकर बीजी मई – जून
आरसीएच 776अप्रैल – जून

कपास की बुआई का समय

कपास की बुआई के लिए अप्रैल के महीने से शुरुआत की जा सकती है एक्सपर्ट की माने तो नरमा की बौआई एक अप्रैल से शुरू की जा सकती है और 20 मई तक इसकी बौआई की जा सकती है कपास की बुआई के लिए आपको किस्म का चुनाव मिटटी , जलवायु के हिसाब से करना सही होता है इसके लिए आप मिटटी की जाँच प्रक्रिया का सहारा ले सकते है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *