Astrology

आज 31 मई 2023 शुभ मुहूर्त, योग एवं नक्षत्र, तिथि जानिए

पंचांग- 31 मई 2023

विक्रम संवत – 2080, अनला
शक सम्वत – 1945, शोभकृत
पूर्णिमांत – ज्येष्ठ
अमांत – ज्येष्ठ

नक्षत्र
हस्त- मई 30 04:29 पूर्वाह्न – मई 31 06:00 पूर्वाह्न 
चित्रा- मई 31 06:00 पूर्वाह्न – जून 01 06:48 पूर्वाह्न

योग
व्यातीपात – मई 30 08:54 मध्याह्न– मई 31 08:14 मध्याह्न
वरीयान – मई 31 08:15 मध्याह्न – जून 01 06:59 मध्याह्न

तिथि
शुक्ल पक्ष एकादशी-  मई 30 01:08 मध्याह्न– मई 31 01:46 मध्याह्न
शुक्ल पक्ष द्वादशी-  मई 31 01:46 मध्याह्न– जून 01 01:39 मध्याह्न

सूर्य और चंद्रमा का समय
सूर्योदय – 5:28 पूर्वाह्न
सूर्यास्त – 7:09 मध्याह्न
चन्द्रोदय – मई 31 3:29 मध्याह्न
चन्द्रास्त – जून 01 3:08 पूर्वाह्न

अशुभ काल
राहू – 12:18 PM – 2:01 मध्याह्न
यम गण्ड – 7:10 पूर्वाह्न– 8:53 पूर्वाह्न
कुलिक – 10:36 पूर्वाह्न– 12:18 मध्याह्न
दुर्मुहूर्त – 11:51 पूर्वाह्न– 12:46 मध्याह्न
वर्ज्यम् – 02:16 PM – 03:55 मध्याह्न

शुभ योग
सर्वार्थसिद्धि योग – मई 31 05:28 पूर्वाह्न- मई 31 06:00 पूर्वाह्न(हस्त और बुधवार)

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *