Fasal JankariLatest NewsPashu Palan

देश में सबसे अधिक फायदा देने वाले कृषि व्यवसाय

देश में कृषि क्षेत्रों से जुड़े लोग कृषि के साथ अन्य कई तरह के व्यवसाय के जरिये लाखो रु की आमदनी कर रहे है इस पोस्ट में हम आपको कृषि के साथ होने वाले ऐसे व्यवसाय के बारे में बताने वाले है जो आपको अच्छा खासा मुनाफा देंगे पारम्परिक खेती के साथ किसान डेयरी फार्मिंग, मधुमक्खी पालन , बागवानी , मछली पालन जैसे व्यवसाय में हाथ आजमा रहे है जिससे उनको कृषि के साथ अतरिक्त आमदनी हो रही है आपको देश में बहुत से ऐसे किसान मिल जायेंगे जिन्होंने खेती के साथ अपना खुद का बड़ा कारोबार खड़ा कर लिया है आईये जानते है इन बिज़नेस के बारे में

डेयरी फार्मिंग

भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारी अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है और पशुपालन भी कृषि पर भी निर्भर है देश में डेयरी फार्मिंग का भविष्य काफी उज्जवल है और आज के समय में किसानो एवं युवा पीढ़ी को ये काफी जम भी रहा है इसमें सरकार की तरफ से भी मदद की जाती है बैंक की तरफ से लोन एवं सब्सिडी की सुविधा मिल जाती है डेयरी फार्मिंग से अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है बहुत से ऐसे किसान है जो डेयरी फार्मिंग के जरिये लाखो रु महीना कमा रहे है

मधुमक्खी पालन

कृषि और मधुमक्खी पालन एक दूसरे से जुड़े हुए है क्योंकि मधुमक्खी के बिना फसल नहीं हो सकती है और फूलो के बिना मधुमक्खी का जीवन संभव नहीं है और मधुमक्खी पालन काफी फायदे का बिज़नेस है इसमें किसान कृषि के साथ साथ कर सकता है आजकल मार्केट में शहद के दाम काफी अच्छे मिलते है इसके साथ ही मधुमक्खी पालन में मोम, पराग , प्राप्लीस , रॉयल जैली आदि मिल जाती है जिनकी मार्केट में अच्छी खासी मांग होती है इस बिज़नेस को आप छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते है इसमें भी सरकार बागवानी विभाग की तरफ से आपको सब्सिडी की सुविधा प्रदान की जाती है

मछली पालन

मछली पालन में भी अब अच्छी कमाई हो जाती है क्योकि ये व्यवसाय दिन प्रतिदिन उभरता जा रहा है लेकिन मछली पालन के लिए आपको सरकार से लाइसेंस के साथ नाव , जाल और इस व्यवसाय के जरूरी उपकरण चाहिए होते है इसमें सरकार की तरफ से कई राज्यों में सब्सिडी की सुविधा आपको मिलती है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *