Fasal Jankari

सरकार ने बैन किये ये कीटनाशक, पूरी लिस्ट देखे

सरकार की तरफ से 46 कीटनाशकों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है सरकार की तरफ से किसानो के हित के लिए कदम उठाये जाते है किसानो को प्राकृतिक खेती की तरफ प्रोत्साहित किया जा रहा है 

इसके चलते खतरनाक कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योकि इन कीटनाशकों में केमिकल के अधिक मात्रा होती है जो फसलों के साथ खेत की उर्वरा शक्ति को भी नुकसान करते है जिसके चलते देश में इनके आयात निर्यात और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है

कृषि मंत्रालय की तरफ से कीटनाशक की समीक्षा के लिए एक समिति बनाई गई थी जिसमे 66 कीटनाशकों की जाँच होनी थी जो कई देशो में प्रतिबंधित है और देश में इनका उत्पादन और उपयोग होता है और समिति की समीक्षा रिपोर्ट के बाद 46 कीटनाशक पर देश में उपयोग , आयत , निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है इसके साथ ही 8 कीटनाशक ऐसे है जिनका रजिस्ट्रेशन वापस ले लिया गया है इनकी लिस्ट निचे दी गई है

प्रतिबंधित कीटनाशकों की सूचि

ट्राइक्लोरफॉनट्राइक्लोरोएसिटिक एसिडट्राइडेमॉर्फ 
टेट्राडिफॉन थियोमेटन टोक्साफीन 
ट्रायजोफॉस टोक्साफीन फोरेट 
फॉस्फैमिडॉन सोडियम साइनाइडसोडियम मीथेन अर्सोनेट
टेट्राडिफॉन थियोमेटन नाइट्रोफेन 
मेटोक्स्यूरॉन पैराक्वाट डाइमिथाइल सल्फेटफेनिल मरकरी एसीटेट
पेंटाक्लोरो नाइट्रोबेंजीनपेंटाक्लोरोफेनोलपेंटाक्लोरो नाइट्रोबेंजीन
फेनारिमोल हेप्टाक्लोर मैलिक हाइड्राज़ाइड
लिंडेन लिनुरोन मेनाजोन 
मेथॉक्सी एथिल मरकरी क्लोराइडमिथाइल पैराथियानमेटोक्स्यूरॉन 
नाइट्रोफेन अलाक्लोर बेंजीन हेक्साक्लोराइड
एल्डीकार्ब एल्ड्रिन बेनोमिल 
क्लोरबेंजिलेट कार्बेरिल कैल्शियम साइनाइड 
एथिल मर्करी क्लोराइडएंड्रिन एथिलीन डाइब्रोमाइड
एथिल मर्करी क्लोराइडडायजोनॉन एथिल पैराथियान
कार्बेरिल क्लोरबेंजिलेट क्लोरोफेनविनफॉस 
क्लोरडेन कॉपर एसीटोअरसेनाइटडायजोनॉन 
डाइब्रोमोक्लोरोप्रोपेन डिल्ड्रिनडिक्लोरवोस 
एंडोसल्फान एंड्रिन 

किसानो को सलाह

सरकार ने किसानो को जैव कीटनाशकों के उपयोग की सलाह दी है जिससे खेती में कम नुकसान होगा। जैविक कीटनाशक पोधो और खनिज पदार्थो से बनाये जाते है जो मानव पर और प्राकृतिक रूप से हानिकारक नहीं होते है

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *