Kisan Yojana

गाय और भैस खरीदने के लिए मिल रहा है 1 लाख 60 हजार का लोन, जानिए कैसे मिलेगा लोन

किसानो को अब गाय और भैस खरीदने के लिए एक लाख 60 हजार रूपये तक का लोन दिया जा रहा है। इसमें आपको तुरंत लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। पशु लोन के लिए आपका क्रेडिट कार्ड बनाया जाता है जिसमे आपको एक लाख 60 हजार रूपये की राशि दी जाती है।

किसान वर्ग की देश की अर्थ्वय्स्था और विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है और पशुपालन भी किसानो के लिए महत्वपूर्ण है। इससे किसान अतरिक्त आय अर्जित करते है। इंडिया में पशुपालन प्राचीन समय से होता आ रहा है। आज के टाइम में बड़ी बड़ी डेरी फार्म खोले जा रहे है। लेकिन बहुत से पशुपालक ऐसे है जिनकी आर्थिक सिथति ऐसी नहीं है की वो पशु खरीद पाए तो सर्कार की तरफ से ऐसे किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन दिया जाता है।

गोबर का बिज़नेस । लाखों में कमाई

जिससे वो अपने लिए पशु खरीद कर अपनी आय को बढ़ा सकते है। सरकार की तरफ से किसानो के लिए समय समय पर अनेक योजनाओ का संचालन किया जाता है जिससे किसानो को आर्थिक मजबूती मिल सके। इसके लिए किसानो को कम ब्याजदर पर ऋण दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की किस प्रकार आप गाय और भैस खरीदने के लिए लोन ले सकते है और कितना लोन आपको मिलता है। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े और अगर पोस्ट में कुछ सिखने के लिए मिले तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

पशु लोन क्या है

बैंक और सरकार की तरफ से गरीब किसानो को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए पशु खरीदने के लिए बहुत कम ब्याजदर पर आर्थिक सहायता दी जाती है। जो की 50 हजार से लेकर दो लाख तुप्ये तक की धनराशि होती है। इसमें किसान अपने लिए पशु खरीद सकता है और इससे अतरिक्त आय के साधन के रूप में पैसे कमा सकते है। और बैंक के द्वारा दिए गए इस लोन को आपको सालाना किस्तों के रूप में वापस करना होता है। इसमें ब्याज दर न के बराबर होती है। जिससे किसानो पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है।

पशुओ पर कितना लोन मिलता है।
भैस (1)60 हजार 
गाय (1) 40 हजार
बकरी (1) 3600 रूपये 
भेड़ (1)5 हजार

भैस पर कितना लोन मिलता है।

अगर आप भैस खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको बैंक की तरफ से एक भैस खरीदने पर 60 हजार रूपये तक का लोन मिलता है। इसमें आपको बैंक में कुछ फोर्मल्टी पूरी करनी होती है। जिसके बाद आपको बैंक कहते में लोन की राशि भेज दी जाती है। भैस पर मिले लोन को आप सालाना क़िस्त के रूप में चुकता कर सकते है। इसके साथ ही बैंक की तरफ से आपको जो बहस आपने खरीदी है उस पर इन्शुरन्स भी फ्री मिलता है। अगर कोई पशु खरीदने के बाद कोई दिक्क्त हो जाती है तो बैंक की तरफ से आपका लोन माफ़ कर दिया जाता है।

नयी अपडेट के लिए हमें टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप पर फॉलो करे
[button color=”red” size=”medium” link=”https://kisanyojana.org/join-kisan-yojana-whatsapp-group/” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]Join Whatsapp Group[/button] [button color=”red” size=”medium” link=”https://t.me/+crwllMKWQbZjZmY9″ icon=”Telegram” target=”true” nofollow=”false”]Join Telegram Group[/button]

गाय पर कितना लोन मिलता है।

अगर आप गाय खरीदना चाहते है तो आपको एक गाय खरीदने के लिए 40 हजार रूपये तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर के साथ मिलता है। इसमें आप अच्छी गाय खरीद सकते है। और लोन चुकता करने की अवधि आप सालाना भी कर सकते है और महीने के हिसाब से भी कर सकते है। इसमें अपनी मर्जी से लोन चुकता करने की सुविधा बैंक की तरफ से पशुपालक को दी जाती है।

भेद और बकरी खरीदने पर आपको कितना लोन मिलता है

अगर आप अपना कोई बड़ा व्यवसाय करना चाहते है तो आपको बैंक की तरफ से एक भेड़ के लिए पांच हजार रूपये और एक बकरी के लिए 3600 रूपये तक का लोन दिया जाता है। इसमें आपको बैंक को बताना होता है। की आप कितनी भेड़ या फिर बकरी खरीदना चाहते है। उसी की हिसाब से लोन की राशि जारी की जाती है। और इसमें फिर आप अपने हिसाब से लोन चुकता करने के लिए क़िस्त बनवा सकते है। सरकार किसानो को अपना व्यवसाय करने के लिए और अन्य सुविधा भी देती है। इसमें आपको बहुत ही कम ब्याज दर देनी होती है। जो की न के बराबर होती है।

पशुओ का बीमा करवाए और पाए लाखो रूपये का लाभ

पशु पर अधिकतम कितना लोन ले सकते है।

अगर आप एक से अधिक पशु खरीदना चाहते है तो आपको इसके लिए अधिकतम लोन की राशि एक लाख 60 हजार रूपये है। इसके लिए आप बैंक के अधिकारी से इसके बारे में बात कर सकते है। वो आपको पूर्ण जानकारी देते है साथ में ही लोन के आलावा आपको इन्शुरन्स की सुविधा भी प्रदान करते है जिससे आपको हुए नुकसान के लिए बैंक की तरफ से आपको लोन की राशि में कुछ प्रतिशत रियायत प्रदान की जाती है।

किस व्यक्ति को लोन मिल सकता है

भारत देश का कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है उसकी कुछ शर्ते है जो की उस व्यक्ति को पूर्ण करनी होती है। जिसकी जानकारी निचे दी गई है।

  • पशुपालक व्यक्ति के पास पहले से कोई पशु होना चाहिए जिसके आधार पर आपको लोन मिलता है
  • जो भी व्यक्ति लोन लेना चाहते है वो टैक्स पेयर नहीं होने चाहिए
  • आपके पास कोई जमीं है तो आपको लोन तुरंत मिल जाता है। अगर जमीं नहीं है तो भी आपको लोन तो मिलता है लेकिन आपको इसमें एक पशु के लिए ही लोन मिलता है
  • जिन लोगो ने पहले से ये लोन ले रखा है और पूर्ण नहीं हुआ है उन लोगो को दोबारा से लोन लेने के लिए पहले का लोन क्लियर करना जरुरी है

गाय भैस लोन के फायदे क्या है

यदि आपने लोन लिया है तो आपको पता होगा की इसके क्या फायदे है यदि आप पहली बार इस योजना के तहत लोन ले रहे है तो आपको इसमें जो फायदे आपको मिलते है उसकी पूरी लिस्ट निचे दी गई है

  • जो भी पशुपालक ये लोन लेते है उनको प्रति पशु के हिसाब से लोन मिलता है।
    लोन लेने के बाद आपको लोन चुकता करने के लिए किस्ते अपनी सुविधा के अनुसार देने की सुविधा मिलती है।
  • बैंक के द्वारा दिए गए भैस और गाय , बकरी , भेड़ लोन पर आपको बहुत ही कम ब्याज दर देनी होती है। जो की न के बराबर होती है।
  • आपको 1.60 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता है
  • अगर आप समय पर लोन को पूर्ण करते है तो आपको बैंक की तरफ से चार प्रतिशत की छूट मिलती है।
  • इसके साथ ही लोन के साथ ही आपको बैंक की तरफ से पशु इन्शुरन्स की सुविधा भी मिलती है
  • जिसमे अगर आपके पशु को कोई दिक्क्त होती है या फिर पशु की मौत हो जाती है तो आपको बैंक की तरफ से लोन को माफ़ भी किया जा सकता है या फिर इस राशि को कम भी किया जा सकता है। और इन्शुरन्स में आपको पशु की खरीद के हिसाब से क्लेम दिया जाता है।
खुशखबरी !! 160000 का लोन बिना ब्याज के – किसान भाई जल्दी करें अप्लाई

पशु लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत होती है

अगर आप बैंक में पशु लोन के लिए आवेदन करते है तो आपके पास जो दस्तावेज होने चाहिए उनकी लिस्ट निचे दी गई है

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अगर आपके पास जमीं है तो जमीं की नक़ल
  • यदि आपके पास पशु है तो बैंक को इसके बारे में जानकारी आपको देनी होती है
  • आपका आय प्रमाण पात्र
  • राशन कार्ड

पशु लोन कौन कौन से बैंक में मिलता है

जयादातर बैंक पशु लोन देते है जो भी बैंक लोन देते है उनकी लिस्ट निचे दी गई है

  • PNB Bank
  • HDFC Bank
  • AXIX Bank
  • ICICI Bank
  • UKO Bank
  • Bank of India
  • IDBI Bank
  • Punjab & Sindh Bank
  • Union Bank
  • सहकारी समिति
  • Baroda Bank
  • Canera Bank
  • Kotak Bank

सरकार की तरफ से चलाई जा रही कुछ पशुपालन लोन योजना

इस समय बैंक के आलावा सरकार की तरफ से भी किसानो को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए कुछ योजनाओ को चलाया जा रहा है जिसके तहत आपको लोन दिया जाता है। इसकी लिस्ट निचे दी गई है

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • पशुधन योजना
  • नाबार्ड

पशु लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है

जिन लोगो को पशु लोन लेना है वो लोग अपने सभी दस्तावेज को पूर्ण करने के बाद किसी भी बैंक जो पशु लोन की सुविधा देते है इसकी लिस्ट ऊपर दी गई है। में जाकर इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है , बैंक की तरफ से आपको ऑफलाइन एक फॉर्म दिया जाता है जिसमे आपको अपनी पूर्ण जानकारी देनी होती है। और फॉर्म भरने के बाद बैंक के अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए आपके अड्रेस पर आता है और फिर आपका लोन पास होता है। लेकिन अगर आप ऑनलाइन इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसकी पूरी प्रोसेस निचे दी गई है

ऑनलाइन पशु लोन के लिए आवेदन

पशु लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन इसमें भी प्रोसेस वही होने वाली है। एक बैंक का अधिकारी आपके अड्रेस पर आएगा और जाँच के बाद आपका लोन पास करेगा। इसमें आपको एक नुकसान ये है की आपको पूर्ण जानकारी नहीं मिलती है लोन के बारे में और इसमें क्या नियम है ये जानकारी आपको नहीं मिलती है। यदि आप ऑफलाइन लोन के लिए बैंक में जाते है तो बैंक के अधिकारी इसके बारे में आपको पूर्ण जारी देते है और आपको लोन किस प्रकार से चुकता करना है और क्या ब्याज आपको देना होगा इसके बारे में पूर्ण जानकारी आपको बैंक की तरफ से दी जाती है।

नयी अपडेट के लिए हमें टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप पर फॉलो करे
[button color=”red” size=”medium” link=”https://kisanyojana.org/join-kisan-yojana-whatsapp-group/” icon=”” target=”true” nofollow=”false”]Join Whatsapp Group[/button] [button color=”red” size=”medium” link=”https://t.me/+crwllMKWQbZjZmY9″ icon=”Telegram” target=”true” nofollow=”false”]Join Telegram Group[/button]

अन्य खबरे पढ़े

[feed url=”https://kisanyojana.org/category/kisan-news/” number=”20″]

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *