---Advertisement---

वैज्ञानिको ने ईजाद की गेहू की नई किस्म , गर्मी में भी होगी बम्पर पैदावार

By
On:
Follow Us

किसानो के लिए भारतीय कृषि अनुसन्धान केंद्र ने एक ऐसी गेहू की किस्म बनाई है जिस पर गर्मी का भी असर नहीं होगा ये किस्म आपको गर्मी में भी बम्पर पैदावार देने वाली है। आज के समय में मौसम काफी हद तक बदल चूका है। पहले की तरफ ठण्ड नहीं होती है जिससे ठण्ड के महीने में जो फसल तैयार होती थी वो अब पहले की तरफ पैदावार नहीं दे पा रही है।

इसका समाधान निकालने के लिए भारतीय कृषि अनुसन्धान केंद्र के वैज्ञिनको ने गेहू की नई किस्म बनाई है। जिसका नाम एचडी-3385 रखा गया है। इस किस्म में गर्मी के मौसम में भी अच्छी पैदावार देने के क्षमता है साथ में ही किसान इस किस्म को गेहू की बुआई के समय से पहले भी इसकी बुवाई कर सकते है।

बढ़ती गर्मी से गेहू की फसल पर क्या असर पड़ने वाला है

जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ रहा है उसकी वजह से गेहू के उत्पादन पर काफी असर होने वाला है। गेहू के दाने जो की ठण्ड के मौसम में पूर्ण आकार में होते है गर्मी के बढ़ने के कारण इनका आधार पतला हो जायेगा इससे गेहू के वजन और पैदावार पर असर होगा। उत्पादन काफी हद तक कम होगा। इसके साथ ही सरसो की फसल जो समय के साथ बोई गई है उनमे नुकसान होगा लेकिन जिन लोगो ने समय से पहले सरसो की बिजाई की थी उन लोगो को बढ़ते तापमान में फायदा हो सकता है।

किसान भाइयों इसके अलावा आपने एक बात पिछले कुछ सालों में नोटिस की होगी की हमारे देश में मौसम चक्र का समय भी बदलने लगा है। एक तरह जहां अक्टूबर महीने में सर्दियों की शुरुआत हो जाती है अब नवम्बर महीने के आखिर तक जाकर ठीक ठाक सी सर्दियां आती है। इसके अलावा गर्मियों के जो महीने हुआ करते थे उनके भी अब काफी बदलाव हो चुका है और गर्मी भी अब पहले से अधिक होने लगी है। इसका मतलब ये हुआ की आने वाले समय में मौसम में काफी परिवर्तन होने वाला है। और बदलते मौसम में आप सभी को गेहूं की नई नई किस्मों की जरत पड़ने वाली है।

ICAR HD-3385 किस्म के फायदे

भारतीय कृषि अनुसन्धान विभाग की तरफ से बनाई गई एचडी-3385 किस्म का किसान वर्ग को काफी फायदा होने वाला है ये किस्म मौसम के बदलते मिजाज के हिसाब से बनाई गई है। एचडी-3385 पर गर्मी का कोई असर नहीं होने वाला है। और इसके साथ ही ये फसल उत्पादन के मामले में भी काफी अच्छी है। जो किसान समय से पहले गेहू की फसल बोते है उनके लिए ये किस्म एक दम परफेक्ट है। एचडी-3385 किस्म को आप समय से पहले बो सकते है क्योकि समय से पहले जब बुआई करते है तो गर्मी का मौसम होता है। और इस किस्म को गर्मी के मौसम के हिसाब से बनाया गया है।

गेहूं की इस नई किस्म की बुवाई के बाद आपको गर्मी से होने वाली परेशानी के पूर्ण रूप से छुट्टी मिलने वाली है क्योंकि इस किस्म को कृषि वैज्ञानिकों ने गर्मी के हिसाब से ही तैयार किया है। इसलिए किसान भाइयों को अपने खेतों में इस किस्म की बुवाई करनी चाहिए। लेकिन फिलहाल जिन इलाकों में गर्मीं अधिक हो रही है और गर्मी के चलते किसान गेहूं की बुवाई नहीं कर पा रहे है उन सभी इलाकों के लिए गेहूं की ये किस्म काफी काम आने वाली है।

Vinod Yadav

विनोद यादव हरियाणा के रहने वाले है और इनको करीब 10 साल का न्यूज़ लेखन का अनुभव है। इन्होने लगभग सभी विषयों को कवर किया है लेकिन खेती और बिज़नेस में इनकी काफी अच्छी पकड़ है। मौजूदा समय में किसान योजना वेबसाइट के लिए अपने अनुभव को शेयर करते है। विनोद यादव से सम्पर्क करने के लिए आप कांटेक्ट वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते है।

For Feedback - nflspice@gmail.com
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment