Feed Cutting Machine: किसान भाइयों को रोजाना अपने पशुओं के लिए चारा काटना होता है। ऐसे में बहुत सारे किसान भाई ऐसे हैं जिनके पास पुराने ज़माने की चारा काटने की मशीन (Feed Cutting Machine) है जिसमें हाथ से पहिये को घुमाकर चारा काटते हैं। काफी परेशानी होती है लेकिन क्या करें। लेकिन किसान भाइयों अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि मार्किट में बहुत ही सस्ती और बढ़िया चारा काटने की मशीन आ चुकी है जिनकी मदद से आपका चारा काटने का काम चुटकियों में तो होगा की साथ में आपको परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।
गावं देहात में तो इस मशीन की जरुरत सबसे अधिक होती है क्योंकि वहां पर सभी लोग रोजाना अपने पशुओं के लिए खेतों से चारा लेकर आते है और रोजाना उसकी कटाई करनी होती है। ऐसे में अगर उनके पास में ये मशीन होगी तो उनका घंटों का काम चंद मिनटों में होने लग जायेगा। तो किसान भाइयों चलिए जानते है की चारा काटने की सबसे बढ़िया मशीन कौन सी मशीन हैं जो सस्ती भी हैं और अच्छी क्वालिटी की भी हैं।
चारा काटने की मशीन कितने प्रकार की होती है?
चारा काटने की मशीन बहुत से मॉडल और प्रकार में आती है। वैसे तो किसान भाइयों को चारा काटने की मशीन के प्रकारों के बारे में अच्छे से जानकारी होगी लेकिन फिर भी इन सभी तरह की मशीन के बारे में चलो हम आपको बता देत्ते हैं। नॉर्मली चारा काटने की मशीन को तीन भागों में बांटा गया है। इन तीनों की आपको आज के आर्टिकल में जानकारी देने वाले है। पहले देखिये की कौन कौन सी मशीन होती है चारा काटने के लिए।
- हाथ से चलाकर चारा काटने की मशीन
- बिजली मोटर से चलने वाली चारा काटने की मशीन
- ट्रेक्टर से चलने वाली चारा काटने की मशीन
हाथ से चलने वाली चारा काटने की मशीन
चारा काटने की मशीन आमतौर पर सभी घरों में देखने को आपको मिल जाएगी। आज भी बहुत सारे किसान भाई इसी मशीन से चारा काटने का काम करते हैं। इस मशीन में एक बड़े आकार का पहिया लगा हुआ होता है और उसी पहिये में ब्लेड फिट रहते है जो चारा काटते है। इस पहिये में एक हैंडल भी लगता है जिसकी मदद से इस पहिये को घुमाया जाता है।
हाथ से चलाकर चारा काटने की मशीन किसानो के द्वारा अब तक सबसे ज्यादा इस्तेमाल की गई चारा काटने की मशीन है। इस मशीन की कीमत 3000 से शुरू होक्कार लगभग 10000 तक जाती है। ये कीमत अलग लग ब्रांड और मेटल पर आधारित होती है। इन सबके काम करने का तरीका एक ही होता है।
बिजली मोटर से चलने वाली चारा काटने की मशीन
इस मशीन में आधुनिक टेक्नॉलजी के इस्तेमाल के साथ साथ इसमें बिजली से चलने वाली मोटर को भी जोड़ा गया है। इस चारा काटने की मशीन की छमता बहुत अधिक होती है। इससे प्रति घंटे में किसान भाई आराम से 300 से 500 किलो चारा काट सकते है और इसमें सूखा और हरा दोनों प्रकार का चारा आसानी से काटा जा सकता है।
बिजली मोटर से चलने वाली चारा काटने की मशीन आजकल बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने लगी है। अपने घरों में रोजाना चारा काटने के लिए किसान भाई आजकल इसी मशीन का इस्तेमाल करते हैं। इस मशीन की कीमत की बात करें तो ये 10000 से लेकर लगभग 30000 तक में आसानी से उपलब्ध है।
ट्रेक्टर से चलने वाली चारा काटने की मशीन
इस तरह की चारा काटने की मशीन को बहुत ही हैवी बनाया गया है। ये ज्यादातर बड़े पैमाने पर चारा काटने के इस्तेमाल में ली जाती है। इस चारा काटने की मशीन को ट्रेक्टर के साथ में जोड़ दिया जाता है। इसको ट्रेक्टर की पावर से ही घुमाया जाता है। चारा काटने की इस मशीन की छमता भी बहुत अधिक होती है।
बाकि मशीनो की तरफ इस मशीन में भी हरा और सूखा दोनों तरह का चारा काटा जा सकता है। इस मशीन को बनाने वाली कंपनियां इसको 50000 से लेकर 200000 तक में आसानी से उपलब्ध करवा देती है।
किसानो के लिए चारा काटने की सबसे बढ़िया मशीन
वैसे तो बाजार में अलग अलग ब्रांड की बहुत सारी मशीन इस समय मौजूद है लेकिन हम आपको उन सबके बारे में ना बता कर केवल सस्ती और बढ़िया क्वालिटी की मशीन के बारे में यहां बतायेंग।
फार्म साथी एग्रो इंडस्ट्री चारा काटने की मशीन
फार्म साथी एग्रो इंडस्ट्री राजस्थान के जयपुर बेस्ड है। इन्होने ही इस चारा काटने की मशीन को बनाया है। ये मशीन साइज के हिसाब से बहुत छोटी है यानि की कहीं पर भी आप इसको खड़ी कर सकते हो। चारा काटना बहुत ही आसान है इस मशीन से। इसकी चारा काटने की कपैसिटी की बात करें तो ये मशीन प्रति घंटे के हिसाब से तक़रीबन 300 किलो चारा आपको काट कर दे सकती हैं।
इस मशीन से आप हरा चारा तो काट सकते हैं साथ में आपको सुखे चारे को काटने के लिए भी परेशान होने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये मशीन सूखे चारे को भी बहुत आसानी से काटती है। इस फीड कटाई मशीन का कुल वजन 35 किलोग्राम है यानि की एक आदमी ही इसको आसानी से इधर से उधर सरका सकता है।
इस फीड कटाई मशीन को बनाने में काफी हैवी मेटल का इस्तेमाल करने के साथ ही इसमें 3hp की मोटर भी लगाई गई है जो इसकी चारा काटने की छमता को और भी अधिक स्मूथ बनाती है। इस मशीन की कीमत की बात करें तो फार्म साथी एग्रो इंडस्ट्री इस मशीन को किसान भाइयों के लिए मात्र 16500 रुपये में दे रही है।