Tractor service : किसान और ट्रैक्टर का संबंध बहुत गहरा है। ट्रैक्टर किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो उनकी खेती की प्रक्रिया को आसान और कुशल बनाता है। ट्रैक्टर का उपयोग करके किसान अपने खेतों की जुताई, बीजाई, और कटाई कर सकते हैं। इससे उन्हें समय और श्रम की बचत होती है और वे अधिक उत्पादन कर सकते हैं। मगर ज्यादातर किसान अपने ट्रैक्टर को कई महीनों तक गांव से दूर यानि शहर नहीं ले जा पाते l जिसकी वजह से कई बार ट्रैक्टर की सर्विस नहीं हो पाती और फिर ट्रैक्टर में कई तरह की दिक्कतें आनी शुरू हो जाती है l ऐसे में अगर आपको घर पर ही ट्रैक्टर की सर्विस करने का तरीका पता हो तो आप इस झंझट से बच सकते हैं और साधारण सर्विस खुद से करके अपना खून-पसीने का पैसा भी बचा सकते हैं l इसलिए आज हम आपको घर पर ही ट्रैक्टर की सर्विस करने की कुछ अहम टिप्स बता रहे हैं, इन तरीकों से आप ट्रैक्टर की बेसिक सर्विस खुद से ही घर पर करना सीख जाएंगे l
किन चीजों की पड़ेगी आपको जरुरत
घर मे ट्रैक्टर की सर्विस करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजें बाजार से खरीदकर लानी होंगी l पहली चीज तो इसका इंजन ऑयल है, ट्रैक्टर के मॉडल और इंजन क्षमता के हिसाब से इंजन ऑयल की मात्रा खरीदें l ग्रीस का डब्बा, ऑयल फिल्टर, एयर फिल्टर और डीज़ल रेडिएटर कूलेंट l इसके साथ ही घर से ये भी चेक करे कि जिस भी टूल की जरुरत हों वे भी बाजार से खरीद ले आये l
ट्रैक्टर की सर्विस कब करनी होती है
आपको बता दे की सबसे पहले तो आपको अपने ट्रैक्टर का एक रिकॉर्ड बनाकर रखना होगा l जिससे आप यह सुनिश्चित कर सके कि समय-समय पर ट्रैक्टर की सर्विस होती रहे। इसके लिए ओडोमीटर का रिकॉर्ड रखना बहुत जरूरी है,जब भी आपका ट्रैक्टर 250 से 300 घंटे चल जाए तो समझिए कि अब सर्विसिंग का वक्त आ गया है l अगर ट्रैक्टर पिछली सर्विस के बाद से 300 घंटे चल चुका है तो जल्द से जल्द सर्विस कराये l ऐसा ना करने पर धीरे-धीरे ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस में कमी दिखने लगेगी और डीजल की भी खपत ज्यादा करेगा l
ट्रैक्टर की सर्विस के कुछ खास तरीके
- ट्रैक्टर की सर्विस करने के लिए सबसे पहले पुराना इंजन ऑयल निकालना होगा इसके लिए बोल्ट के नीचे कोई बाल्टी रख दे ताकि पुराना इंजन ऑयल आसानी से बाल्टी में ही आ जाए और कहीं गिरे ना l
- इसके बाद डीज़ल फिल्टर को अच्छे से साफ कर लें और अगर जरूरत लगे तो इसे बदल दें l कोशिश ये करें कि डीजल फिल्टर हर 250 से 300 घंटे पर यानी की हर सर्विस पर बदलता रहे l
- धीरे-धीरे ट्रैक्टर के एयर फिल्टर को भी खोलें और इसे साफ करें l ध्यान रहे कि अगर एयर फिल्टर को 250 से 300 घंटे के अंतराल पर इसे बदलना होता है, एयर फिल्टर के साथ ही फिल्टर ड्रम भी साफ करना ना भूलें l इससे ट्रैक्टर का माइलेज भी अच्छा होगा और परफॉर्मेंस भी बढ़िया मिलेगी l
- सबसे जरूरी होता है हाइड्रॉलिक फिल्टर जिसे 250 से 300 घंटे पूरे हो जाने पर बदल देना चाहिए l ट्रैक्टर के ब्रेक साफ करने के लिए डीजल का इस्तेमाल करें,ट्रैक्टर में इंजन ऑयल भरने से पहले ऑयल फिल्टर और फिल्टर रबड़ भी बदल दे तो बेहतर होगा l
- इसके अलावा इंजन के नीचे चेंबर वाला बोल्ट अच्छे से कस दें और इसमें एक कीप लगाकर नया इंजन ऑयल भर दें l इंजन ऑयल भरने के बाद इंजन ढक्कन अच्छे से कस दें,इसके साथ ही रेडिएटर की कूलेंट चेक करे l
- अंत में पूरे ट्रैक्टर की अच्छे से ग्रीसिंग और ऑयलिंग भी कर दें l फिर थोड़ी देर के लिए ट्रैक्टर को स्टार्ट करके छोड़ दें l उसके बाद में इसकी अच्छे से धुलाई भी जरूर करें l ऐसा इसलिए है क्योंकि बाहर जितनी भी गंदगी होगी वह सब हट जाएगी और ट्रैक्टर फिर से नए जैसा हो जाएगा l इस तरह से न सिर्फ आप अपने घर बैठे पूरे ट्रैक्टर की सर्विस कर सकते हैं और साथ ही साथ हजारों रुपए में होने वाली ट्रैक्टर की सर्विस के पैसे आप बचा सकते हैं l
कुछ सामान्य से प्रश्न जो होंगे आपके मन में
- ट्रैक्टर की सर्विस कब करनी चाहिए?
- 250 से 300 घंटे चल जाने के बाद ट्रैक्टर की सर्विस करनी चाहिए l
- क्या यह सर्विस घर पर कर सकते हैं?
- जी हां,जो हमने आपको तरीके बताएं उन तरीकों से आप आसानी से सर्विस कर सकते हैं l
- कैसे पता करें कि ट्रैक्टर की सर्विस कब होगी?
- ट्रैक्टर के ओडोमीटर का एक रिकॉर्ड बनाना होगा जिससे आपको समय-समय पर पता चलता रहेगा l
- ट्रैक्टर की धुलाई कब करें?
- जब पूरी तरीके से आप ट्रैक्टर की सर्विस कर ले तब उसकी पूरी धुलाई कर दें l