रोजाना 31 लीटर दूध देती है ये भैंस, कीमत 15 लाख रूपये
हरियाणा में मुर्रा नस्ल की भैंस काफी चर्चा में रह रही है और इसकी कीमत सबको हैरान कर रही है। मुर्रा नस्ल की इस भैंस का नाम गंगा है और इसने एक दिन में 31 किलो दूध देकर हरियाणा और पंजाब राज्य में रिकॉर्ड बनाया है और इसके लिए भैंस को 21 हजार रूपये का इनाम भी मिला है।
हिसार के रहने वाले किसान जय सिंह के पास मुर्रा नस्ल की भैंस है जिसका नाम उन्होंने गंगा रखा हुआ है। आजकल ये भैंस काफी चर्चा में है क्योकि इसने पंजाब और हरियाणा राज्य में एक दिन में 31 किलो दूध देकर रिकॉर्ड कायम किया है और इसके लिए भैंस को 21 हजार रूपये का इनाम भी दिया गया है। किसान जय सिंह और उनकी पत्नी इस भैंस के जरिये नेशनल रिकॉर्ड बनाना चाहते है। इस भैंस की कीमत 15 लाख रु तक लग चुकी है
किसान जय सिंह का कहना है की गंगा हर महीने 60 हजार रूपये का दूध देती है। और एक दिन में 31 किलो दूध का रिकॉर्ड भी इस भैंस के नाम है इस साल हरियाणा और पंजाब राज्य में इस भैंस ने रिकॉर्ड कायम किया है। राष्ट्रीय डेयरी में किसान जय सिंह की गंगा भैंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके लिए उनको 21 हजार रूपये का इनाम भी मिला है
गंगा की उम्र 15 वर्ष है
किसान जय सिंह की पत्नी ने बताया की वो लोग इस भैंस को पांच साल पहले खरीद कर लाये थे और इसकी उम्र 15 वर्ष है गंगा को चारा भी स्पेशल खिलाया जाता है। गंगा को रोजाना एक टाइम दो किलो गुड़ और 13 किलो फीड , तीन किलो सूखा चारा , दस किलो तक हरा चारा इसकी डाइट में शामिल है और इसके लिए पानी के स्पेशल व्यवस्था की गई है हर पांच घंटे में भैंस को पानी पिलाया जाता है