किसानो के लिए खुशखबरी – MSP पर प्रति एकड़ 20 किवंटल धान की खरीद करेगी सरकार
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानो के लिए घोषणा की है। अब छतीशगढ सरकार की तरफ से हर किसान से प्रति एकड़ धान की फसल की खरीद MSP पर की जाएगी। शुक्रवार को विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा पर जवाब में सरकार ने ये घोषणा की है। इस घोसना से किसानो को काफी फायदा होने वाला है किसान काफी खुश है
किसानो को मिलेगा सीधा लाभ
छतीशगढ राज्य के किसानो के लिए सरकार की तरफ से धान खरीद के फैसले से किसानो को सीधा फायदा होने वाला है। सरकार की तरफ से MSP पर प्रति एकड़ 20 किवंटल धान की खरीद से किसान खुश है। किसानो के हित में उठाये इस कदम से किसानो को सीधा फायदा मिलेगा। और इससे किसानो की आर्थिक सिथति काफी मजबूत होगी मुख्यमंत्री बघेल ने सदन में कहा, किसानों को इनपुट सब्सिडी का लाभ भी दे रहे हैं. समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदेगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2023
छतीश गढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक अप्रैल उज्ज्वला योजना , शुलभ शौचालय और आवासहीनों के लाभार्थियों का का सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे में जितने भी लोग आवास योजना के पात्र है उनको आवास दिलवाया जायेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की छत्तीसगढ़ का जीएसडीपी वर्ष 2018 में 03 लाख 27 हजार 106 करोड़ था
जो 2023 में बढ़कर 05 लाख 09 हजार 43 करोड़ अनुमानित है. मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे समय में हम विनियोग विधेयक-2023 भी पारित करने जा रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के प्रयासों के लिए, नींव का पत्थर बनेगा.